नई दिल्ली। शाहरुख खान और दीपिका पादूकोण की हाल ही कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें देखा जा रहा है कि दोनों साथ में बाहर जा रहे है। जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘पठान’ के बाकी बचे एक गाने की शूटिंग यूरोप के सबसे महंगे और बेहतरीन पर्यटन स्थलों में से एक मल्लोर्का में होने जा रही है। इस शूटिंग के लिए फिल्म के दोनों सुपरसितारे शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण मुंबई से रवाना हो गए हैं।
इस फिल्म के जरिए Ayushmann-Vaani करेंगे फैंस का मनोरंजन
खबर ऐसी आई है कि फिल्म पठान के लिए यशराज फिल्म्स का मकसद इस फिल्म को भी पहले कभी न देखी गई एक ऐसी दृश्यावली बनाना है जिसे देखने का असली मज़ा सिर्फ बड़े परदे पर ही आए। सिद्धार्थ आनंद और यशराज फिल्म्स अपने इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। इसी के लिए फिल्म पठान की टीम स्पेन के लिए रवाना हो रही है। ताजा तस्वीरों से तो ये देखा जा सकता है।
वहीं जानकारी के मुताबिक फिल्म की टीम की मंजिल इस बार यूरोप के शहर कैडिज के मल्लोर्का और वेजेर डी ला फ्रोंटेरा होंगे। टीम 10 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्पेन में रहेगी।गौरतलब है कि स्पेन के इन शहरों में अब तक किसी भी हिंदी फिल्म की शूटिंग नहीं की गई है। इसलिए हिंदी सिनेमा के दर्शकों को इन स्थानों पर शूट किए गए फिल्म पठान के गाने में दुनिया के कुछ बेहतरीन पर्यटन स्थलों की झलकियां देखने को मिलेंगी।
तो ऐसे में फिल्म पठान से जुड़े सूत्र ने जानकारी दी फिल्म पठान के इस भव्य और विशाल गाने में शाहरुख और दीपिका को अभूतपूर्व अंदाज में पेश किया जाएगा। इसके लिए इन दोनों के लुक्स पर भी काफी काम किया गया है। गाने के लिए जो कॉस्ट्यूम्स तैयार की गई हैं, उन्हें खुद आदित्य चोपड़ा ने अपनी निगरानी में तैयार कराया है। शाहरुख खान और दीपिका मल्लोर्का में जिसे गाने की शूटिंग करेंगे, इसमें दोनों अपने पहले कभी न देखे गए अवतार में नजर आएंगे।
खतरों के खिलाड़ी के विजेता बने Arjun Bijlani, दिव्यांका रही पहली रनरअप
शाहरुख खान की फिल्म पठान की रिलीज डेट तो अभी सामने नहीं आई है लेकिन साल 2022 के तमाम त्योहारी शुक्रवार जिस तरह से बुक हुए हैं, उससे देखते हुए चर्चा यही है कि ये फिल्म अब साल 2023 में ही रिलीज होगी। शाहरुख खान के स्पेशल अपीयरेंस वाली अभिनेता निर्दशक आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री’ के जरूर अगले साल अप्रैल में रिलीज होने की बात चल रही है। शाहरुख इसके अलावा एटली के साथ डबल रोल वाली एक फिल्म कर रहे हैं।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।