दीपिका पादुकोण हुईं कतर के लिए रवाना, मेगा फाइनल से पहले World Cup ट्रॉफी का करेंगी अनावरण
Entertainment Desk | BTV Bharat
मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण कतर के लिए रवाना हो चुकी हैं और उम्मीद है की वो आज होने वाले फाइनल से पहले कतर के लुसैल आइकॉनिक स्टेडियम में फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अनावरण करेंगी. दीपिका को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया जहां उन्होंने मुस्कुराते हुए फोटो खिंचवाई. लियोनेल मेस्सी की अगुआई वाली अर्जेंटीना आज खिताबी मुकाबले में मौजूदा चैंपियन फ्रांस से भिड़ेगी.खबरों के अनुसार फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में दीपिका पादुकोण वहां मौजूद अकेले बॉलीवुड एक्टर नहीं होंगी.
इस दौरान रणवीर सिंह उन्हें छोड़ने आए
हालिया रिपोर्टों के अनुसार, अपने ‘पठान’ को एक्टर और सुपरस्टार शाहरुख खान भी फुटबॉल के इस महामुकाबले के लिए कतर में मौजूद होंगे। दीपिका को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान रणवीर सिंह उन्हें छोड़ने आए। गाड़ी से उतरते ही पैपराजी दीपिका क कैप्चर करने में लग गई। इतना ही नहीं मीडिया फोटोग्राफर्स ने उनसे उनके गाने बेशर्म रंग पर भी बात की। उन्होंने कहा कि आपका गाना सुना बहुत अच्छा लगा। दीपिका उन्हें थैंक्यू कहती हैं।
भगवा बिकिनी विवाद से कोई फर्क नहीं पड़ रहा दीपिका को
वहीं एक ने कहा कि आप फीफा वर्ल्ड कप के लिए जा रहे हो न तो वहां मैसी के साथ फोटोज जरूर शेयर करना। हम सब बहुत बड़े फैन हैं मैस्सी के। दीपिका कहती हैं बताती हूं और हंसते हुए चली जाती हैं। दीपिका के एक्सप्रेशन और बिहेवियर देखकर क्लीयर है कि उन पर हाल ही में चल रहा उनकी भगवा बिकिनी विवाद से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। वह अपने काम पर फोकस कर रही हैं।