नई दिल्ली: पूर्वी Delhi के जाफराबाद इलाके में उस समय अफरातफरी मच गई. जब अचानक एक बड़े Gas से छोटे Gas Cylinder में गैस भरने वाली दुकान में अचानक आग (Fire) लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दुकान में आग लगने से उसमें सिलेंडर Blast होने लगे, धमाका इतना जबरदस्त था कि कई दुकानें क्षतिग्रस्त (Damage) हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची 5 दमकल कर्मी और स्थानीय लोग आग की चपेट में आकर झुलस गए कुछ के चोट लग गई। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां 4 की हालत गंभीर बनी हुई है। दमकल अधिकारियों के मुताबिक आग बुझाने के दौरान ब्लास्ट हुआ था। उसमें सभी आग में झुलसे और चोट लगने से घायल हुए हैं।
UP में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे Akhilesh Yadav
जानकारी के मुताबिक जाफराबाद इलाके में शुक्रवार देर शाम एक गैस रिफिलिंग की दुकान में भीषण आग लग गई। हादसा उस वक्त हुआ जब दुकानदार बड़े एलपीजी सिलेंडर से गैस छोटे सिलेंडर में भर रहा था। उसने किसी तरह से बाहर भागकर अपनी जान बचाई। दुकान में दो सिलेंडर फट गए। एक सिलेंडर फटकर दीवार को तोड़ते हुए पड़ोस की दुकान में चला गया। जिससे पड़ोस की चार दुकानों व दुकानों के बाहर खड़े कई दो पहिया वाहनों में आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची।
UP: नई हवा है जो BJP है वही सपा है – Congress
आग बुझाते वक्त दुकान में सिलेंडर फट गया। आग की चपेट में आने से पांच दमकलकर्मी समेत सात लोग झुलस गए। जख्मी हुए दमकलकर्मी सुशील, महावीर, सुरेश, फिरौज, राकेश और स्थानीय निवासी रहीस व नवीन को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिरौज और सुशील की हालत गंभीर बनी हुई है। करीब सवा दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
America: South China Sea में पहाड़ से टकरा दी परमाणु पनडुब्बी, नौसेना ने किया बर्खास्त
स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकान शाहबाज नामक व्यक्ति की है वह शाम के समय दुकान में बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में गैस भर रहा था और वह सिलेंडर जब भर गया तो वह उसे आग जलाकर चेक कर रहा था। उसी समय अचानक दुकान में आग लग गई। उसने अपने आप को बचाने के लिए और आग से बचने के लिए और सिलेंडर को बुझाने के लिए उसे तुरंत सिलेंडर को बाहर कर दिया जिससे सामने मोबाइल की एक दुकान में आग लग गई।
Haryana : Gurugram में जिस स्थान पर पहले नमाज अदा की जाती थी, वहां गोवर्धन पूजा हुई
उसके बाद पास में ही 2 मीट शॉप में भी आग लग गई। लोगों का आरोप है कि शाहनवाज ने अपनी दुकान इसलिए बंद कर दी कि आग पूरे इलाके में ना फैले। घटना की सूचना मिलने पर दमकल और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने जैसे ही दुकान का शटर उठाया तभी आप की चपेट में आ गए धमाका दुकान से इतनी तेज हुआ कि सभी तू जाकर गिरे और सभी चोट लगने और आग की चपेट में आने से घायल हो गए।
दमकल अधिकारी अतुल कुमार गर्ग ने बताया कि दमकल को पौने सात बजे आग की सूचना मिली थी। आग लगते ही गली में हड़कंप मच गया। आसपास रहने वाले लोगों ने दूर भागकर किसी तरह से अपनी जान बचाई। सिलेंडर रिफिलिंग की दुकान आग लगने से लपटे बाहर निकलने लगी। जिससे दुकान के बाहर दुकान के बाहर से जा रहे बिजली के तारों में आग लग गई। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी आनन फानन में क्षेत्र की बिजली काटी गई। दुकान में सिलेंडर फटने से आग विकराल रूप लेती चली गई। गली में वाहन खड़े होने की वजह से दमकल को मौके पर पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। दमकलकर्मी आग बुझा ही रहे थे। उसी दौरान दुकान में एक सिलेंडर फट गया। जिससे दमकलकर्मी झुलस गए। पुलिस दुकानदार शाहबाज से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।