Delhi: शाहीन बाग में फर्नीचर मार्किट में लगी भीषण आग, कई दुकानें जल कर हुई खाक
Breaking Desk | BTV Bharat
राजधानी दिल्ली में गर्मी बढ़ने के साथ-साथ आग की घटनाएं भी लगातार बढ़ने लगी है। इस बीच शाहीन बाग की फर्नीचर मार्केट में बुधवार रात एक दुकान में भयंकर आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि देखते-देखते ही आग दूसरी दुकानों में भी फैल गई। दमकल विभाग की करीब 20 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस दौरान गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने के दौरान पहले लोगों ने खुद ही आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की ऊंची लपटे देखकर लोगों ने दमकल विभाग को घटना की सूचना दी।
दमकल विभाग की 20 गाड़िया मौके पर पहुंची
इसके बाद दमकल विभाग की 20 गाड़िया मौके पर पहुंची। यहां लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। जिस दौरान मार्केट में यह हादसा हुआ तो उस दौरान में रखे लकड़ी के सामान की वजह से आग ने भयंकर रूप ले लिया। आग की ऊंची लपटे देख इलाके में अफरा तफरी फैल गई। हालांकि, समय रहते दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।