Delhi Air Pollution: Delhi- NCR में सांस लेना होगा मुश्किल, खराब श्रेणी में पहुंचा AQI
Environment Desk | BTV bharat
दिल्ली की हवा जहरीली होती जा रही है. जिसकी वजह से अब दिल्लीवासियों को सांस की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने इसे लेकर चेतावनी भी जारी की है. वायु गुणवत्ता सूचकांक के खराब श्रेणी में पहुंचने पर IMD के पर्यावरण निगरानी एवं अनुसंधान प्रमुख विजय कुमार सोनी ने कहा, ‘गुरुवार पूरे दिन AQI खराब श्रेणी में रहा है.
आज भी AQI 237 है, जो खराब श्रेणी में आता है
आज भी AQI 237 है, जो खराब श्रेणी में आता है. आने वाले समय में इसके खराब श्रेणी में बने रहने की संभावना है. इसके साथ ही IMD ने 15 अक्टूबर के बाद बारिश की संभावना है तब उम्मीद है कि अच्छा सुधार आएगा तब ये वापस मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में आ जाएगी.’