नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से दमघोंटू माहौल बनने लगा है। दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक अगले दो दिनों तक हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुंचने की आशंका है, ऐसे में दिवाली के बाद 6 नवंबर तक यही स्थिति बनी रह सकती है।
सर्दी की दस्तक के साथ वातावरण में ठंड घुलने लगी है. इसी के साथ देश में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ रहा है। दिल्ली-मुंबई समेत देश के कई शहरों में प्रदूषण की स्तर खराब श्रेणी का दर्ज किया जा रहा है यानी इन शहरों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब है। उस पर से पंजाब और हरियाणा में किसानों के पराली जलाने की घटना से दिल्ली एनसीआर की हवा और खराब हो गयी है।
Delhi's air quality slips to 'very poor' category
Read @ANI Story | https://t.co/ZOAzYmjqhH#Delhi #AirPollution pic.twitter.com/tDgS7jfNWD
— ANI Digital (@ani_digital) November 1, 2021
Diwali Chhath Special Train:दिवाली और छठ के लिए रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेनें
इस बीच सोमवार को पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान एजेंसी ‘सफर’ के अनुसार एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 302 दर्ज किया गया, हालांकि, एजेंसी ने भविष्यवाणी की है कि हवा की गुणवत्ता में कुछ सुधार होगा. दरअसल, इसमें कहा गया है, “ऊर्ध्वाधर क्षेत्र में अलग-अलग बारिश होने की संभावना है, जिससे हवा की गुणवत्ता में सुधार होगा। सफर के अनुसार, पीएम 2.5 में फसल अवशेष जलाने के उत्सर्जन का हिस्सा लगभग 8 % है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि रविवार को हवा की गुणवत्ता का अनुमान जताया है कि दिल्ली में आगामी 1-2 नवंबर तक हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी पर रहने की संभावना है। ऐसे में 4 और फिर 5-6 नवंबर को काफी श्रेणी में पहुंच सकती है, जिसमें PM 2.5 प्रमुख होगा।
National Unity Day: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर
मॉनसून के देर से जाने के कारण पंजाब और हरियाणा के किसानों ने अभी तक पराली नहीं जलाई है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ये दिवाली के आस पास पराली जलाएंगे। वहीं, दिवाली में पटाखे भी फोड़े जाएंगे।. इन सबके कारण प्रदूषण का स्तर और गिरेगा हालांकि दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध है लेकिन आसपास के इलाकों से आनेवाला धुंवा दिल्ली की हवा को और जहरीला बना सकता है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।