नई दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते देश में फिर से हलचल देखने को मिल रही है, हर दिन नए मामले भी सामने आ रहे है। फिलहाल तो दिल्ली में कोरोना महामारी के चलते अलर्ट जारी कर दिया गया है बीते दस दिन में करीब चार हजार लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इस साल ऐसा पहली बार है कि दस दिन में ही इतने मामले आए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि देश में संक्रमण की दूसरी लहर का असर अब दिल्ली में भी दिख रहा है।
Coronavirus 2nd Wave पर PM नरेंद्र मोदी की कहीं मुख्य 5 बातें…
ऐसे में स्वास्थ विभाग ने कहा है कि- 7 से 17 मार्च के बीच संक्रमण के 3,995 मामले आए हैं। इस दौरान रोजाना औसतन 400 लोग संक्रमित मिले हैं, जबकि फरवरी में यह आंकड़ा 130 का था। संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ-साथ अब स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है। इससे सक्रिय मरीज भी बढ़कर 2702 हो गए हैं। फरवरी में इनकी संख्या करीब एक हजार रह गई थी।
वहीं बीते माह के मुकाबले मरीज को संख्या धीरें-धीरें बढ़ रही है जो कि दिल्ली के लिए सहीं नहीं है। इसको लेकर एम्स अस्पताल के डॉक्टर विक्रम ने कहा है कि, इस समय देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर देखी जा रही है। महाराष्ट्र, केरल पंजाब व मध्य प्रदेश में केस तेजी से बढ़ रहे हैं। अब दिल्ली में भी दैनिक मामलों में इजाफा देखा जा रहा है। इसका बड़ा कारण यह है कि बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ उमड़ रही है। लोग कोरोना से बचाव के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।
Delhi: वाहन और कूड़े का धुआं ‘दिल्ली की हवा’ को कर रहा है प्रदूषित
इसीलिए सक्रमंण के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ विभाग ने भी कड़ी सख्ती शुरु कर दी है। जिसकी वजह से बाजारों, सार्वजनिक स्थलों, मेट्रों इत्यादि जगहों पर रैड़म जांच शुरु कर दी है। साथ ही इस मामले को लेकर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि- सभी जिला प्रशासन को आदेश दिया गया है कि वह अपने क्षेत्रों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराए। बाजारों में सिविल डिफेंस के अतिरिक्त वालंटियर तैनात करके जांच अभियान चलाया जाए। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है।