Delhi Budget 2023: दिल्ली के बजट को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी, जल्द किया जा सकता है पेश
Breaking Desk | BTV bharat
दिल्ली के बजट को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से आज दोपहर को मंजूरी मिल गई। अब जल्द ही यह बजट विधानसभा में पेश किया जाएगा। एलजी ऑफिस के सूत्रों के अनुसार, दिल्ली के वार्षिक बजट 2023-24 को गृह मंत्रालय द्वारा मंजूरी दिए जाने की सूचना दिल्ली सरकार को दे दी गई है। हालांकि, अभी तक दिल्ली सरकार की ओर इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।
केंद्र सरकार द्वारा कल दिल्ली के बजट पर रोक लगाई गई थी
जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा कल दिल्ली के बजट पर रोक लगाए जाने से अरविंद केजरवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी की सरकार और केंद्र के बीच टकराव देखने को मिला था। आज सुबह केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली का बजट नहीं रोकने का अनुरोध किया था। इस मुद्दे को लेकर आज दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू होते ही ‘आप’ और भाजपा विधायकों के बीच जमकर हंगामा भी देखने को मिला।
‘आप’ सरकार ने दावा किया कि कुल बजट 78,800 करोड़ रुपये का है
‘आप’ सरकार ने दावा किया कि कुल बजट 78,800 करोड़ रुपये का है, जिसमें से 22,000 करोड़ रुपये बुनियादी ढांचे पर खर्च के लिए हैं और सिर्फ 550 करोड़ रुपये विज्ञापनों के लिए निर्धारित किए गए हैं।