नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वाले लैब टेक्नीशियन राकेश जैन (Rakesh Jain) के परिवार से मुलाकात की और उन्हें एक करोड़ रुपये सहायता राशि देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, “हम उनके बड़े बेटे को दिल्ली सरकार में नौकरी भी देंगे।
दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वाले लैब टेक्नीशियन राकेश जैन के परिवार से मिलकर उन्हें एक करोड़ रुपये का चैक सौंपा। मुख्यमंत्री ने कहा, "हम उनके बड़े बेटे को दिल्ली सरकार में नौकरी भी देंगे।" #COVID19 pic.twitter.com/83IEStxfc4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2021
दिल्ली: मुख्यमंत्री केजरीवाल बोले-क्या बुजुर्गों को रामलला के दर्शन कराना पाप है?
सीएम केजरीवाल ने बताया कि कोरोना काल में हमारे डॉक्टर्स हो या हॉस्पिटल में काम करने वाला कोई भी कोरोना वॉरियर जो अपनी जान की परवाह किए बगैर दिन-रात मरीज़ों का इलाज कर रहे है। ऐसे ही एक कोरोना वॉरियर राकेश जैन की हाल ही में कोरोना की चपेट में आने से निधन हो गया था।
बता दें कि दिल्ली सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) के तहत हिंदू राव हॉस्पिटल में लैब टेक्नीशियन के पद पर काम कर रहे राकेश जैन की बीते दिनों कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। राकेश जैन मार्च के महीने से कोविड-19 ड्यूटी पर थे। उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि से मौत हो गई थी।
वहीं राकेश जैन के बेटे आयुष जैन ने कहा की एक करोड़ की रकम काफी बड़ी रकम होती है हम अरविंद केजरीवाल जी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं और उन्होंने आश्वासन दिया है कि नौकरी भी लग जाएंगे और राकेश जैन की पत्नी की पेंशन भी दिया जाएगा। कभी परिवार को किसी प्रकार की जरूरत होगी उनकी सहायता भी की जाएगी।
दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग, मचा हड़कंप
केजरीवाल ने वैक्सीन लगवाने को लेकर किया अपील
इसके आलावे अरविंद केजरीवाल दिल्ली में कोरोना के मामले थोड़े बढ़े हैं, मैंने स्थिति पर नज़र रखी हुई है। घबराने की कोई बात नहीं है, मौतें अभी भी नियंत्रण में हैं। जो लोग वैक्सीन लगवाने के योग्य हैं मैं उनसे अपील करूंगा कि वो वैक्सीन लगवाएं क्योंकि वैक्सीन ही इसका समाधान है।