Delhi Crime: प्रेम और पैसो के चक्कर में सीनियर सर्वेक्षक की हत्या कर हत्या के बाद लाश जमीन में गाड़ी
Vrime Desk | BTV Bharat
दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जिसमे सरोजनी नगर स्थित सर्वे ऑफ इंडिया डिफेंस ऑफिसर कॉम्पलेक्स के ही सीनियर सर्वेक्षक महेश कुमार की हत्या कर शव को एक सरकारी फ्लैट के ही आंगन में जमीन में गाड़ दिया गया है। इतना ही नहीं इसके बाद आरोपी द्वारा आंगन में सीमेंट और कंक्रीट का पक्का फर्श बनवा दिया।
वारदात कंपनी के ही क्लर्क अनीस ने की थी
वही सामने आया कि वारदात कंपनी के ही क्लर्क अनीस ने की थी और वह पुलिस को काफी दिनों तक गुमराह करता रहा। बता दें कि पुलिस द्वारा उसकी निशानदेही पर RK Puram के सेक्टर-2 में स्थित एक फ्लैट नंबर-623 के आंगन के ही पक्के फर्श की खुदाई कर मृतक के शव को अब बरामद कर लिया गया है। ऐसे में आरोपी द्वारा ये भी स्वीकार किया गया कि उसने आफिस की युवती से प्रेम प्रसंग और पैसों के विवाद में ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया है।
पुलिस उससे पूछताछ में अब जुटी है। वही झज्जर, हरियाणा निवासी महेश कुमार सर्वे ऑफ इंडिया डिफेंस ऑफिसर कॉम्पलेक्स में ही एक सीनियर सर्वेक्षक थे।