नई दिल्ली। देश की राजधानी (Delhi) में सब कुछ अनलॉक हो गया है, और अगर कुछ बच गया है तो धीरे-धीरे वो भी खुल रहा है। जाहिर है ये सब कोरोना के घटते मामलों के बाद ही हुआ है। क्योंकि जब कोरोना की दूसरी लहर अपने चरम पर थी तो हर तरफ लॉकडाउन चल रहा था और दिल्ली में भी पिछले कुछ वक्त से सब लॉक था। परंतु जैसे ही दिल्ली खुली तो बाजरों में भीड़-भाड़ दिखने लगी। ऐसे में डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि अभी कोरोना विस्फोट हो सकता है।
Dehli: अनलॉक 3 के बाद शुरु होगी डाइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया
देखा जा सकता है कि जैसे ही दिल्ली (Delhi) अनलॉक की तरफ बढ़ी, लोग घरों से बाहर निकलने लगे और सार्वजनिक जगह पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। बाजारों, शॉपिंग मॉल्स और रेलवे स्टेशन समेत कई जगहों पर लोगों की भारी भीड़ जुट रही है। तो इन सबमें खास बात यह है कि इस दौरान लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
इस सबको लेकर दिल्ली (Delhi) के डॉक्टरों ने कोरोना विस्फोट को लेकर चेतावनी दी है। साथ ही उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि अगर सावधानियां नहीं बरती गईं तो कोरोना की बेहद खतरनाक लहर फिर से आ सकती है। रोग विशेषज्ञों और डॉक्टरों ने कहा कि हमेशा की तरह व्यवसाय को फिर से शुरू करने की दौड़ टीकाकरण के प्रयासों को प्रभावित करेगी। क्योंकि 950 मिलियन लोगों में से केवल 5 फीसदी को ही टीका लगाया गया है।
आंधी में क्षतिग्रस्त हुई ‘जामा मस्जिद’ बन सकती है लोगों के लिए जानलेवा
वहीं इसके साथ ही डॉक्टरों का ये भी कहना है कि दिल्ली (Delhi) का दोबारा खुलना चिंताजनक है। हालांकि, अधिकारियों ने कहा है कि अगर मामले बढ़ते हैं तो वे सख्त प्रतिबंध लगाएंगे।खैर कोरोना की दूसरी लहर से तो कोई भी अनजान नहीं है। गौरतलब है कि मई में राजधानी दिल्ली में हजारों लोगों की मौत हो गई। ऑक्सीजन की आपूर्ति ठप हो गई और मरीजों के परिजन सोशल मीडिया पर बेड और दवाई की गुहार लगाने को मजबूर हुए।