नई दिल्ली: Delhi में आतंकी हमले की आशंकाओं के बीच Police ने अवैध रूप से और अवधि समाप्त होने के बावजूद रुके विदेशियों का डाटा (Data) खंगालना आरम्भ कर दिया है। Delhi में कई हजार विदेशी अवैध (Illegal) रूप से रह रहे हैं। काफी विदेशी ऐसे हैं जिनके रुकने का समय (Time) ख़त्म हो चुका है, मगर वे यहीं रुके हैं। पाकिस्तानी नागरिक (Pakistani Citizen) ‘मो. अशरफ’ के पकड़े जाने के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने यह कदम उठाया है। एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि विदेशी नागरिकों को ढूंढने का काम काफी तेज़ी से चल रहा है।
UP में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे Akhilesh Yadav
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय के आदेश के बाद विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) ने दिल्ली में अवैध रूप से व अवधि पूरी हो जाने के बाद भी रुके विदेशी नागरिकों की सूची पुलिस को भेजी है। दिल्ली पुलिस ने हर जिले में रहने वाले विदेशी नागरिकों की सूची जिला डीसीपी को भेजी है।
UP: नई हवा है जो BJP है वही सपा है – Congress
जिला डीसीपी ने सभी थानाध्यक्षों को यह लिस्ट भेज दी गयी है। थाना पुलिस अपने इलाके में रहने वाले विदेशी नागरिकों को तलाश रही या फिर वेरिफिकेशन कर रही है। दिल्ली पुलिस मुख्यालय में बैठे एक अधिकारी ने बताया कि – दक्षिण-पूर्व जिले में कुल 65 विदेशी समय के बाद रुके हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 51 नागरिक अफगानिस्तान, 5 बांग्लादेश और 4 युगांडा के हैं। अफगानिस्तान के सबसे ज्यादा 23 नागरिक हजरत निजामुद्दीन और 22 लाजपत नगर में रह रहे हैं।
दक्षिण-पूर्व जिले में अवैध रूप से भी बहुत विदेशी रह रहे हैं। दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने बताया कि – पाकिस्तान की कुख्यात इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) का आतंकी ‘मो. अशरफ’ करीब 18 वर्ष तक हिंदुस्तान में रहा था। वह यहां ‘आतंकी’ वारदात को अंजाम दे रहे थे। दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने कहा कि – अवैध रूप से रह रहे विदेशियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।