Delhi Fire: करावल नगर में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल स्वाहा, मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां मौजूद
Breaking Desk | BTV Bharat
दिल्ली के करावल नगर इलाके में स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली है. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियों को रवाना किया गया. मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां मौजूद हैं. आग के तेज फैलने के चलते उस पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की जा रही है. आग बुझाने के कार्यों में दमकलकर्मियों के अलावा स्थानीय पुलिस व प्रशासन के साथ सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स भी जुटे हैं. खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था. राहत की बात यह है कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है.
आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है
आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है. आग में लाखों का माल जलकर खाक हो गया है. आपको बता दे की पिछले साल अप्रैल महीने में ही गांधी नगर में आग लगने की घटना सामने आई थी. यहां एक मकान में सुबह मंदिर में जल रहे दीपक से आग लग गई थी. जिस समय आग लगी परिवार सो रहा था. देखते ही देखते आग ने जब विकराल रूप ले लिया तो घर वालों को पता चला. आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि दमकल की दो गाड़ियों को बुलाना पड़ा.