नई दिल्ली। किसी भी रिश्तें में जब ब्रेकअप होता है तो कुछ ना कुछ ऐसा सुनने में आ जाता है जो हम सोच भी नहीं सकते है। ऐसी ही एक खबर आ रही है दिल्ली के राजौरी गार्डन थाने से जहां पर पुलिस ने प्रेमिका की सहेली के घर पर गोलीबारी करने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर को हरियाणा के झज्जर से गिरफ्तार किया है। और इस मामले में कई सारे अलग- अलग खुलासे हुए है।
MadhyaPradesh: हैवानियत की सारी हदें हुई पार, पति ने पत्नी के काटे हाथ पैर
जब इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी का कहना था कि- ‘ब्रेकअप करने से परेशान होकर उसने वारदात को अंजाम दिया’। वहीं इस मामले में पुलिस ने भी अपना बयान दिया है कि- ‘बुधवार रात पुलिस को सुभाष नगर के एक मकान के बाहर गोलीबारी किए जाने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची। मकान में रहने वाली एक युवती ने पुलिस को बताया कि उसके घर पर सुरेश कादयान ने गोलीबारी की है। जो उसकी सहेली का पूर्व प्रेमी है’।
सहेली ने पुलिस को आगे बताया कि -‘उनके बीच अच्छे रिश्ते थे तो उसकी सहेली ने सुरेश से कुछ पैसे लिए थे। गोलीबारी के दौरान वह उसकी सहेली से पैसे वापस करने की धमकी दे रहा था। वह काले रंग की स्कार्पियो कार से आया था और गोलीबारी कर फरार हो गया’।
UP: पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए दो हिस्ट्री शीटर, जानें क्या है पूरा मामला
और इस मामले में सुरेश का बयान है कि-‘कुछ दिनों से प्रेमिका उसकी अनदेखी कर रही थी। जब उसने मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया तो उसे गुस्सा आ गया। वहअपने दोस्त पवन से लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर बुधवार को प्रेमिका के घर पहुंचा। वह अपने घर पर मौजूद नहीं थी। आपको बता दे जैसे ही पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली तो केस की आगे की जांच शुरु कर दी है। फिलहाल तो पुलिस कार नंबर की मदद से आरोपी सुरेश कादयान को बृहस्पतिवार रात झज्जर के बेरी गांव से गिरफ्तार कर लिया’।