Delhi Kanjhawala Case: पीड़िता की दोस्त निधि की मां का भी आया बयान, बताया उस रात बेटी के साथ क्या हुआ
Breaking Desk | BTV bharat
दिल्ली के कंझावला केस को कई दिन बीत गए हैं और इस केस में हर दिन नया मोड़ आता जा रहा है. इसी बीच अब पीड़िता अंजलि की दोस्त निधि की मां सुदेश का भी बयान सामने आया है, निधि की मां ने उस रात बेटी के साथ हुई घटना के बारे में बताया है.
निधि की मां सुदेश ने कहा कि निधि 3 बजे घर आई थी
चश्मदीद निधि की मां सुदेश ने कहा कि निधि 3 बजे घर आई थी और वो बहुत ज्यादा घबराई हुई थी. निधि की मां ने कहा कि अंजलि की मां गलत बोल रही हैं. निधि ने बताया था कि बहुत तगड़ा एक्सीडेंट हुआ है और उस लड़की को मारा गया है. वो लड़के निधि के ऊपर भी गाड़ी चला रहे थे.