Delhi: CM Arvind Kejriwal को LG VK Saxsena का नोटिस, 10 दिन में 164 करोड़ चुकाने का नोटिस
Political Desk | BTV bharat
दिल्ली सरकार के सूचना एवं प्रचार निदेशालय ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को ₹163.62 करोड़ की वसूली के लिए नोटिस जारी किया है। इसने आप को चेतावनी दी है। अगर पार्टी 10 दिन के भीतर पैसा जमा नहीं करती है तो मुख्यालय को भी सील किया जा सकता है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव को सरकारी विज्ञापनों की आड़ में प्रकाशित राजनीतिक विज्ञापनों के लिए आप से 97 करोड़ रुपये वसूलने का निर्देश देने के लगभग एक महीने बाद यह फैसला लिया गया है।
राशि में 99.31 करोड़ रुपए मूलधन और 64.31 करोड़ रुपए पेनाल्टी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस राशि में 99.31 करोड़ रुपए मूलधन और 64.31 करोड़ रुपए पेनाल्टी इंटरेस्ट के रूप में शामिल हैं। एक सूत्र ने कहा, “अगर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो दिल्ली एलजी के पहले के आदेश के अनुसार, पार्टी की संपत्तियों की कुर्की सहित सभी कानूनी कार्रवाई समयबद्ध तरीके से की जाएगी।” भुगतान की जाने वाली कुल राशि में से 99.31 करोड़ रुपये 31 मार्च, 2017 तक राजनीतिक विज्ञापनों पर खर्च की गई मूल राशि के रूप में हैं, जबकि शेष 64.31 करोड़ रुपये इस राशि पर दंडात्मक ब्याज के रूप में हैं।
राशि जमा नहीं कराने पर संपत्ति कुर्क
सक्सेना ने राशि जमा नहीं कराने पर संपत्ति कुर्क करने सहित कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने 2019 के बाद जारी विज्ञापनों की जांच के भी आदेश दिए। ये नोटिस सक्सेना और आप सरकार के बीच झगड़े को बढ़ाने के लिए तैयार है। आप सरकार के खिलाफ कई जांचों सहित वे आपस में भिड़े हुए हैं।
ये भी पढ़े: Jharkhand में बड़ा हादसा, मजदूरों को लेकर जा रही गाड़ी टकराने से 7 की मौत