दिल्ली के मंत्री और पार्टी नेता ECI पहुंचे, मुलाकात के बाद बोले- Election Commissioner नहीं है निष्पक्ष
Political Desk | BTV Bharat
दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी, पार्टी नेता दिलीप पांडे और पंकज गुप्ता के साथ ईसीआई पहुंचे। इलेक्शन कमिश्नर से मिलने के बाद आप ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की- हमें चिंता है कि आज इलेक्शन कमिश्न निष्पक्ष नहीं रहा। तमाम शिकायतों के बाद आज AAP को मिलने का समय दिया। इलेक्शन कमिश्नर BJP की शिकायत पर तुरंत एक्शन लेता है और विपक्षी दलों को नोटिस थमा देता है लेकिन हमारी शिकायतों को सुना तक नहीं जाता। चुनाव से पहले सीएम केजरीवाल को गिरफ़्तार किया जाता है लेकिन EC इस पर कुछ नहीं कहता लेकिन हमने इस पर अपना पार्टी सांग बनाया तो उसे बैन कर दिया गया।