नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) की हवा लगातार तीसरे दिन भी बिगड़ती चली जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता लगातार तीसरे दिन गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) को फिलहाल प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है। दिवाली के तीसरे दिन भी यहां वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सोमवार सुबह राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 432 दर्ज किया गया। वहीं नोएडा की हालत एनसीआर में सबसे खराब बनी हुई है। यहां AQI 575 तक पहुंच चुका है। सफर इंडिया के मुताबिक फिलहाल 2 दिन तक राहत के आसार नहीं हैं।
Air quality deteriorates in Delhi-NCR; visuals from Noida & Ghaziabad pic.twitter.com/0Qh6DeovTe
— ANI UP (@ANINewsUP) November 8, 2021
BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक जारी, पीएम मोदी को किया गया सम्मानित
दरअसल, राजधानी दिल्ली में दिवाली की रात से जारी प्रदूषण से शनिवार को चली हवा ने राहत की सांस दी। वहीं, बीते शनिवार से 24 घंटे में औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक में 9 अंकों की कमी के साथ AQI गंभीर कैटागिरी में बना हुआ है। वहीं, दूसरी ओर, NCR के फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण की स्थिति में मामूली सुधार होने के बाद यह एक बार फिर से बेहद खराब हालात में पहुंच गया है। हवा की गुणवत्ता गंभीर से लेकर बहुत खराब श्रेणी में बनी रहेगी।
Noida's overall air quality continues to remain 'severe' with Air Quality Index (AQI) standing at 575: System of Air Quality & Weather Forecasting & Research (SAFAR) pic.twitter.com/ETsjID5jkE
— ANI UP (@ANINewsUP) November 8, 2021
Earthquake: मणिपुर के उखरुल में महसूस हुए भूकंप के झटके
एनसीआर के फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण की स्थिति में मामूली सुधार के बाद यह ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।