नई दिल्ली। फ्री वाई-फाई को लेकर दिल्ली में पिछले काफी वक्त से राजनीति चल रही थी। पर अब इस योजना की शुरुवात हो ही गई है, खुद भाजपा ने पीएम वाणी वाई-फाई योजना के तहत दिल्ली वालों को मुफ्त इंटरनेट उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। इस कड़ी में बदरपुर विधानसभा के हरी नगर वार्ड में इस योजना की शुरुआत की है।
जब इस योजना की शुरुवात हो रही थी तो उस मौके पर एमसीडी मेयर अनामिका सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष मिथलेश सिंह, इस योजना को कोआर्डिनेट कर रही अधिकारी शिवा इस मौजूद थीं। और इस खास मौके पर विधानसभा नेता रामवीर सिंह विधूड़ी ने दक्षिण दिल्ली में पीएम वाणी वाई फाई योजना का उद्धाटन किया।
साथ में रामवीर सिंह ने कहा कि- ‘आम आदमी पार्टी सरकार ने वाई फाई के वादे के नाम पर दिल्ली की जनता से धोखा किया है लेकिन केंद्र सरकार ने पीएम वाणी वाई फाई योजना शुरू कर दी है। इस योजना से खासतौर पर छात्रों, युवाओं, छोटे दुकानदारों और अन्य लोगों को लाभ होगा’।
आगे रामवीर सिंह ने कहा कि- ‘पूरे देश में प्रौद्योगिकी की क्रांति के लिए दो महीने पहले ही इस योजना को मंजूरी दी है। पूरे देश में इस योजना के तहत 10 लाख से ज्यादा हॉटस्पॉट लगाए जाने हैं। दक्षिण दिल्ली का यह सौभाग्य है कि राजधानी में यहीं से इस योजना की शुरुआत की जा रही है। और अब योजना के जारिए सभी को फ्री वाई-फाई डेटा मिलेगा वहीं इसका नाम पीएम-वाणी रखा जाएगा’।