नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। इस सेक्स रैकेट के चलते एक नबालिक लड़की के अपहरण से लेकर उसके देहव्यापार धंधे तक का खुलासा हुआ है। इसमें कई सारी बातें पुलिस के सामने ऐसी आई है जिसने पुलिस को भी असंमजस में लाकर खड़ा कर दिया है। और इस रैकेट का खुलासा होने के बाद से कुल लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।
Panipat: वीडियों वायरल होने के चक्कर में मौलाना हुए गिरफ्तार
इस सबको लेकर पुलिस नें मीडिया वालों को बताया है कि, देश की राजधानी के कापसहेड़ा से अगवा एक नाबालिग लड़की के अपहरण की गुथ्थी सुलझा रहे थे तभी हमको एक ऐसे ऑनलाइन सेक्स रैकेट के बारें में पता चला जो कि देश में चल रहा था। और इसके बारे में धीरे-धीरे जब जांच शुरु हुई तो आगे इसके बारें में सब पता चला कि ये सब ऐसे होता था। इसको लेकर पुलिस ने आगे कहा है कि- ‘गिरोह के सदस्य लड़कियों को अगवा करवाकर उनको देहव्यापार के धंधे में धकेल देते थे। लड़कियों को पांच सितारा होटलों से लेकर एस्कॉर्ट सर्विस तक के लिए भेजा जाता था’।
और आगे पुलिस ने कहा है कि- ‘इसके लिए गैंग 150 से ज्यादा व्हाट्सएप ग्रुप पर सक्रिय था। व्हाट्सएप से ग्राहकों की पहचान कर उनको भारी रकम लेकर सुविधा मुहैया कराते थे। वहीं इस मामले में एक लड़की को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है कि कापसहेड़ा के रहने वाली लड़की के पिता ने 22 जनवरी को अपनी 12 साल की बेटी के अगवा किए जाने की शिकायत थाने में की थी’।
वहीं फिर छानबीन के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि लड़की को किसी एस्कॉर्ट सप्लायर के गिरोह ने अगवा किया है। इसको लेकर भी पुलिस ने कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। करीब दो महीने की मशक्कत के बाद पुलिस को मजनू का टीला इलाके में अपहृत लड़की के होने की जानकारी मिली। बुधवार रात पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से अपहृत लड़की को बरामद कर लिया। आरोपियों के पास से बरामद पांच मोबाइल की जांच में पता चला कि गैंग डेढ़ सौ व्हाट्सएप ग्रुप पर सक्रिय थे और इसके जरिए एस्कॉर्ट सर्विस मुहैया करवाते थे। उसपर लड़की का फोटो पोस्ट कर देते थे।
Haryana: रिश्तें हुए शर्मसार, घर में ही हुआ बेटी के साथ दुष्कर्म
आपको बता दे इस केस में खुलासा हुआ है कि नाबालिग का अपहरण उसके जन्मदिन वाले दिन हुआ था, जब वो बच्ची अपने घर के पास वाली दुकान के पास कुछ सामान लेने गई थी। अहपरण के बाद आरोपी उसको मजनू के टीला इलाके में ले गए थे।