नई दिल्ली। दिल्ली में लोग ऑक्सीजन और दवाओं के अभाव में कोविड से दम तोड़ रहे हैं तो ऐसे में दूसरी तरफ लोग इन जीवन रक्षक चीजों की कालाबाजारी करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। दिल्ली में ऑक्सीजन संकट के बीच धंधेबाजों के ठिकानों पर छापेमारी लगातार जारी है। बार- होटल और फार्महाउस में छापे मारे जा रहे हैं।
साउथ दिल्ली के रेस्टोरेंट-बार से 419 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद हुए थे। मैनेजर हितेश की निशानदेही पर इसी रेस्टोरेंट के खान मार्किट से भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद हुए हैं। हितेश ने ही इस बिजनेसमैन और सेलब्रिटी से जुड़ी कई अहम बातें पुलिस को बताई हैं।
Today 96 #OxygenConcentrators found illegally stored in Khan Chacha restaurant in Khan Market. Till now, in last 24 hours, @DCPSouthDelhi has raided 3 restaurants in Delhi and they found 524 concentrators illegally stored. pic.twitter.com/rHv2RrGIKb
— Kirandeep (@raydeep) May 7, 2021
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक इस रैकेट में एक बड़े बिजनेसमैन और एक अन्य पेज-3 सेलिब्रिटी के भी शामिल होने के सबूत सामने आए हैं. इन दोनों को जल्द ही पूछताछ के लिए भी बुलाया जा सकता है। पुलिस ने दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके से भी कालाबाजारी में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों जीवन रक्षक उपकरणों की कालाबाजारी कर उन्हें ऊंचे दामों पर बेच रहे थे।
https://twitter.com/CPDelhi/status/1388199796003926016
दिल्ली में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, कोविड (Covid) से जुड़ी महत्वपूर्ण जीवन रक्षक दवाओं और अन्य जरूरी मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी के मामले में हर दिन नया खुलासा हो रहा है. साउथ दिल्ली के एक रेस्टोरेंट से 419 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद होने के बाद शुक्रवार को भी खान मार्किट (Khan Market) के मशहूर खान चाचा रेस्टोरेंट से 96 और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद हुए हैं। इससे पहले सुबह खान मार्किट की एक अन्य दुकान से 9 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद हुए थे।
कोरोना दहशत: देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 4.14 लाख नए केस, 3915 की मौत
ग्रेटर कैलाश से पुलिस को 10 मेडिकल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 3486 डिजिटल थर्मामीटर ,265 डिजिटल गन थर्मामीटर , 684 ऑक्सीमीटर बरामद हुए हैं. ग्रेटर कैलाश थाने के एसएचओ रितेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें खबर मिली थी कि कुछ लोग कोविड से जुड़ी दवाओं और अन्य जीवन रक्षक उपकरणों को महंगे दामों पर बेच रहे हैं। पुलिस ने गुरुवार रात 9 बजे ग्रेटर कैलाश की एम ब्लॉक मार्केट से इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में से एक का नाम सईद है जो कि दिल्ली के ही जामिया नगर का रहने वाला है। इसके साथ पकड़े गए दूसरे शख्स का नाम मुकीम है। दोनों ने पूछताछ में कबूल किया है कि ये कई दिनों से ऊंचे दामों पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अन्य जरूरी उपकरणों को बेच रहे हैं।
सोनिया गांधी का PM मोदी पर हमला, कहीं-मोदी सरकार ने जनता को निराशा किया
साउथ दिल्ली के एक रेस्टोरेंट से 419 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद होने के बाद शुक्रवार को भी खान मार्किट (Khan Market) के मशहूर खान चाचा रेस्टोरेंट से 96 और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद हुए हैं। इससे पहले सुबह खान मार्किट की एक अन्य दुकान से 9 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद हुए थे। मिल रही जानकारी के मुताबिक अब तक पुलिस को छापेमारी में 524 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद हो चुके हैं।