नई दिल्ली: East Delhi नगर निगम के मयूर विहार फेज 2 वार्ड की निगम पार्षद ‘भावना मलिक'(Bhawna Malik) पर गंभीर आरोप लगा है. Ward में रेहड़ी पटरी लगाने वाली महिला ने ‘भावना मलिक’ पर 5 हजार महीना नहीं देने पर निगम की टीम से रेहड़ी पटरी हटवाने का आरोप लगाया है. महिला ने इस मामले में Pandav Nagar थाना में शिकायत भी दर्ज कराई है. हालांकि, ‘भावना मलिक’ ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए इस मामले को राजनीतिक साजिश बताया हैं.
PM Modi ने ‘पोप फ्रांसिस’ से ‘वेटिकन सिटी’ में की मुलाकात
दरअसल, शांति नाम की महिला ने ‘भावना मालिक’ पर आरोप लगाया है कि वह मयूर विहार फेज 2 की मुख्य सड़क पर पांडव नगर थाने के पास वर्षों से रेहड़ी पर चाय और नास्ता बेच कर परिवार का भरण पोषण कर रही थी. शुक्रवार को स्थानीय निगम पार्षद ‘भावना मलिक’ निगम दस्ते और पुलिस टीम के साथ पहुची और उसके रेहड़ी को हटवा दिया.
‘शांति’ ने आरोप लगाया कि ‘भावना मलिक’ उससे रेहड़ी लगाने की एवज में 5000 हजार महीना मांग रही थी नहीं देने पर उसके रेहड़ी को हटवा दिया.
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।
हालांकि इस पूरे आरोपों पर भावना मलिक ने कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए राजनीतिक साजिश की जा रही है उनकी छवि बेदाग रही है इसलिए उनके खिलाफ गलत आरोप लगाए जा रहे हैं .भावना मलिक ने कहा कि रेहड़ी अवैध रूप से लगाई गई थी जिसका स्थानीय आरडब्ल्यूए विरोध कर रहे थे आरडब्ल्यूए की मांग पर रेहड़ी हटवाया गया है.