नई दिल्ली। उत्तराखंड के देहरादून में अब सफाई के चलते एक नई पहल शुरु हुई है जिसमें हर घर पर नजर रखी जाएगी कि कूड़ा उठा या नहीं वो भी लाइव। ये नजर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इंटिग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (आईसीसीसी) से रखी जाएगी, ये प्रकिया क्यूआर कोड के तहद की जाएगी।
महाशिवरात्रि पर निकला शुभ मुहूर्त, इस तारीख को खुलेंगे Kedarnath के कपाट
जब इसके चलते स्मार्ट सिटी की जनसंपर्क अधिकारी प्रेरणा ध्यानी से बात हुई तो उनका कहना था कि- डोर टू डोर कूड़ा उठान में लगे वाहनों के ड्राइवर और कंडक्टर के फोन में एक मोबाइल एप इंस्टॉल किया जाएगा। कूड़ा उठाने के बाद कंडक्टर उस घर के बाहर लगे कोड को स्कैन करेगा।
इससे तुरंत उसकी जानकारी आईसीसीसी तक पहुंच जाएगी। वहीं, जिस घर से कूड़ा उठ गया है, उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी इसका मैसेज पहुंच जाएगा।इसको लेकर क्यूआर कोड के साथ साथ एक टोल फ्री नंबर भी दिया गया है। इससे यह जानना आसान हो जाएगा कि रोजाना कितने घरों से कूड़ा उठा रहा है।
महाकुंभ पहला शाही स्नान आज, अभी तक 22 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान
किस इलाके में गाड़ी गई या नहीं गई और किसी इलाके में कितने घरों से कूड़ा उठान नहीं हो रहा है। किस इलाके में गाड़ी कितने बजे पहुंची, इसकी जानकारी भी मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि इसी क्यूआर कोड के साथ टोल फ्री नंबर 18001802525 भी जारी किया गया है।