Delhi: ISIS के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी शाहनवाज समेत तीन गिरफ्तार, NIA ने घोषित किया था 3 लाख का इनाम
Breaking Desk | Btv Bharat
लंबे समय से फरार चल रहे मोस्ट वॉन्टेड आतंकी शाहनवाज को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शाहनवाज समेत तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है जिनका लिंक आतंकी संगठन ISIS से है. फरार चल रहे शाहनवाज पर NIA ने 3 लाख रुपये का इनाम रखा था. शुरुआत जांच में सामने आया है कि ये आतंकी उत्तर भारत में किसी बड़ी आतंकी गतिविधि की योजना बना रहे थे.
मोहम्मद शाहनवाज पेशे से माइनिंग इंजीनियर रहा है
मोहम्मद शाहनवाज पेशे से माइनिंग इंजीनियर रहा है और उसके पास से बम बनाने का सामान भी बरामद किया गया है. पुलिस और एनआईए इस मामले में विस्तार से जांच कर रही है. भारत में त्योहारों का सीज़न शुरू होने से पहले इन गिरफ्तारियों को स्पेशल सेल की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. ये आतंकी अपने विदेशी आकाओं के इशारे पर आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे. पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि इनके पास से जो संदिग्ध सामान बरामद हुआ है वह IED बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली चीजें हो सकती हैं.
ये भी पढ़े: Deoria Murder News: 6 लोगों की हत्या से दहल उठा देवरिया, ज़मीनी विवाद में खूनी खेल