Haryana में ब्राह्मण CM की मांग, Manoharlal Khattar बोले- सोने से पहले लोगों को CM बदलने की आदत
Political Desk | BTV Bharat
हरियाणा में मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों को सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अफवाह बताया है. उन्होंने राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों और ‘ब्राह्मण मुख्यमंत्री’ की मांग की बात को खारिज करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर आजकल हर दिन मुख्यमंत्री बदलने की बात उठ रही है. दावा किया जाता है कि यह मुख्यमंत्री बदलने जा रहा है और अब इसको मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है.
यह आम बात हो चली है
उन्होंने कहा कि यह आम बात हो चली है. बीजेपी की विचारधारा लोगों के हित में काम करने की है. खट्टर भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम की स्मृति में करनाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम ‘भगवान परशुराम महाकुंभ’ में अपना संबोधन दे रहे थे.
आज कल लोगों को रोज मुख्यमंत्री बदलकर सोने की आदत हो गई
इसी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, ‘आज कल लोगों को रोज मुख्यमंत्री बदलकर सोने की आदत हो गई है. BJP के CM जनता के हित में काम करने वाले होंगें. यह हमारी विचारधारा रही है. हस सब टीम की तरह काम करते हैं. किसी फेसबुक या ट्वीटर के माध्यम से फैसले नहीं लेते. मजे लेने वाले लोग मजे लेते हैं.
ये भी पढ़े: 51 साल की उम्र में फिर पिता बने मनोज तिवारी, घर आई नन्ही परी