नई दिल्ली। बिग बॉस 15 अपने आखिरी पड़ाव पर है, शो में लगातार नई नई चीजें देखने को मिल रही है। बीते सोमवार घर से बेघर होने का सिलसिला चला, जिसमें कम वोटों के चलते देवोलीना भट्टाचार्जी और अभिजीत बिचकुले को शो से बाहर होना पड़ा। अब घर से बेघर हो चुकीं देवोलीना (Devoleena) ने अपने सोशल मीडिया पर फैंस के सामने एक वीडियो के जरिए चौंकाने वाला खुलासा किया है।
जब अपने शो में Kapil Sharma ने किए पीयूष बंसल को लेकर चौकाने वाले खुलासे
टीवी अभिनेत्री अपनी बात बताते हुए कहती हैं कि “मैंने आज एमआरआई करवाया है। मेरी हालत काफी गंभीर है। वो 19 घंटे मेरे लिए काफी भारी रहे। गिरने की वजह से चोट ज्यादा आई है, जिसकी वजह से मैं गुरुवार को हॉस्पिटल में एडमिट होने वाली हूं।
इसके बाद शुक्रवार को मेरा ऑपरेशन होगा। मैं हॉस्पिटलाइज होने से पहले आप लोगों से बात करना चाहती थी। आप मेरे लिए दुआ कीजिए।” अपने ऑपरेशन के बारे में बताते हुए वह कहती हैं,”यह एक नर्व डीकम्प्रेशन सर्जरी होगी जो काफी गंभीर होती है।
BB15: करण और तेजस्वी के बीच एक बार फिर आई शमिता शेट्टी
मेरा समय इस टाइम खराब चल रहा है लेकिन भगवान ने इसमें भी कुछ अच्छा ही सोचा होगा।” ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। और यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रयाएं दे रहे है। गौरतलब है कि देवोलिना बिग बॉस के घर में इससे पहले भी जा चुकी है।