Bageshwar Dham के Dhirendra Shastri की हिंदुओं को सलाह, ‘3-4 बच्चे पैदा करें,2 राम के नाम छोड़े
Breaking Desk | BTV bharat
एक बार फिर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ऐसा बयान दिया है. जिससे विवाद हो सकता है. धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदुओं को तीन से चार बच्चे पैदा करने की सलाह दी है. दरअसल, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदुओं को सलाह देते हुए कहा है कि वो तीन-चार बच्चे पैदा करने की सलाह दी है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि 2 बच्चों को राम के नाम पर छोड़ देना है. बता दें कि रामचरित मानस मैदान में रामनवमी के कार्यालय के उद्घाटन के दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ये बयान दिया है.
रामनवमी के दिन विशाल जुलूस निकलेगा
बता दें कि आज छतरपुर के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छतरपुर के अन्नपूर्णा रामलीला मैदान में आगामी रामनवमी के लिए कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे. गौरतलब है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी के दिन विशाल जुलूस निकाला जाना है. जिसकी तैयारियों और व्यवस्था के लिए हर वर्ष यहां कार्यालय बनाया जाता है.