Bageshwar धाम के Dhirendra Shastri बोले- ‘भारत क्या हम तो पाकिस्तान को भी हिंदू राष्ट्र बनाएंगे’
Breaking desk | BTV bharat
बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर हिंदू राष्ट्र का आह्वान किया है। उन्होंने गुजरात के सूरत में कथावाचन के दौरान आह्वान करते हुए कहा कि अगर गुजरात के लोग एकजुट हों तो न केवल भारत बल्कि वे पाकिस्तान को भी एक हिंदू राष्ट्र बना सकते हैं। गुजरात के सूरत में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जिस दिन गुजरात के लोग इस तरह एकजुट हो जाएंगे, भारत ही नहीं, हम पाकिस्तान को भी एक हिंदू राष्ट्र बना देंगे।
सूरत में जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही
बागेश्वर धाम प्रमुख ने सूरत में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। बता दें कि इससे पहले भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री कथावाचन के दौरान हिंदू राष्ट्र का आह्वान कर चुके हैं। बागेश्वर धाम के महंत को मध्य प्रदेश सरकार से वाई श्रेणी सुरक्षा कवर मिला है।