Divya Agarwal का Resham Ka Rumal Song में दिखा किलर अंदाज, दिलकश अदाओं ने लूटी महफिल
Entertainment Desk | BTV Bharat
दिव्या अग्रवाल का नया गाना ‘रेशम का रुमाल’ रिलीज होते ही इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। इस गाने का रिक्रिएशन श्रुति राणे ने किया है, और ओरिजिनल सॉन्ग को ईला अरुण ने गया है। यह गाना बहुत ही वाइब्रेंट और ग्लेमर से भरपूर है यह गाना निश्चितरूप से आपको थिरकने पर मजबूर कर देगा। यह गाना दिव्या के फैंस के लिए एक स्पेशल ट्रीट है, क्योंकि 4 दिसंबर यानि आज एक्ट्रेस का जन्मदिन को है। खूबसूरत एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल अपना बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। इससे पहले दिव्या कई म्यूजिक सिंगर और वीडियो में नजर आ चुकी हैं।
दिव्या अग्रवाल के गानों को हमेशा लोगों से खूब प्यार मिला
दिव्या अग्रवाल के गानों को हमेशा लोगों से खूब प्यार मिला है। दिव्या अग्रवाल का ‘रेशम का रुमाल’ सॉन्ग आज रिलीज हो गया है। गाना राजेश मंथन द्वारा लिखा गया है और गौरव दासगुप्ता के द्वारा इस ट्रेडिशनल गाने को मॉडर्न टच दिया है। श्रुति राणे द्वारा गाया गया और इसमें दिव्या अग्रवाल ने डांस किया है और प्रिंस गुप्ता द्वारा कोरियोग्राफ किया गया।
मेरे सभी फैंस का आभार व्यक्त करते हुए उनके लिए एक उपहार है
दिव्या अग्रवाल कहती हैं कि,यह गाना मेरे जन्मदिन पर मेरे सभी फैंस का आभार व्यक्त करते हुए उनके लिए एक उपहार है, जिन्होंने इतने वर्षों में मुझपर खूब प्यार बरसाया है। मैं यह गाना अपने प्रशंसकों के समक्ष पेश करने के लिए बेहद उत्साहित हूँ, मैं चाहती हूँ की वे इस गाने को देख अपनी प्रतिक्रिया साझा करे।” इसके साथ ही बिग बॉस के इस सीजन पर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा की इस बार का सीजन बहुत बोरिंग है।
ये भी पढ़े: Delhi Riots Case: Umar Khalid और Khalid Saifi बरी, पुलिस ने जमानत तक का किया था विरोध