नई दुनिया। टेलीग्राम (Telegram) एक ऐसा ऐप है जिसका उपयोग ज्यादातर लोग करते ही है। सोशम मीडिया के जामाने में ऐसे कम ही लोग होगें जो सोशल मीडिया का उपयोग नहीं करते होगें। कुछ ऐप ऐसे होते है जिनके चलते लोगों को अपनी प्राइवेसी का ध्यान रखना पड़ता है। पर कुछ ऐप ऐसे भी होते जिनमें पहले से ही प्राइवेसी के लिए नियम बने होते है तो लोगों के लिए आसानी होती है उपयोग करने में। आज हम बात कर रहे है टेलीग्राम की तो जानते है इसके कुछ फीचर्स के बारें में।
WhatsApp VS Signal: क्या है बेहतर, जानिए सबकुछ
सिग्नल चेयरमैन Brian Acton ने बताया, भारतीयों के लिए प्राइवेसी या ऐप क्या है जरुरी!
1. लाइव लोकेशन और प्रॉक्सिमिटी सेंसर- टेलीग्राम यूज करने वालें वॉट्सऐप की ही तरह लाइव लोकेशन एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं। पर इस ऐप की खास बात ये है कि इसमें दोनों पार्टीज प्रॉक्सिमिटी अलर्ट्स भी सेट कर सकते हैं। ये मिनी अलर्ट्स हैं जो दूसरे यूजर के क्लोज आते ही रिंग होंगे।
2. मैसेजेस साइलेंट और शेड्यूल करना- टेलीग्राम में इस फीचर की मदद से यूजर्स रिसीवर को साइलेंट और शेड्यूल मैसेज भेज सकते हैं। जब हमको पता हो कि उनका दोस्त या बॉस मीटिंग में है तो वो उन्हें साइलेंट मैसेज भेज सकते हैं। जिससे यूजर्स को मैसेज तो मिलेगा लेकिन रिसीव करने वाले यूजर्स को मैसेज की आवाज नहीं सुनाई देगी। इसी तरह शेड्यूल मैसेज से यूजर अपने दोस्त या रिश्तेदार को किसी खास समय में मैसेज मिलने का टाइम सेट कर सकता है।
3. फोटोज को एडिट और रिप्लेस करना – जब आप किसी फोटो को भेज देते है दूसरे इंसान को और कुछ करना चाहते है उस फोटो में और भुल गए है तो ऐसी स्थिति में टेलीग्राम में आप फोटो को रिप्लेस या एड़िट कर सकते है। केवल इसके लिए आपको भेजी तस्वीर पर लॉन्ग प्रेस करना होगा और टॉप से एडिट बटन को सेलेक्ट करना होगा।
4. चैट फोल्डर – टेलीग्राम यूजर्स को अलग-अलग कैटेगरी के लिए चैट फोल्डर बनाने की सुविधा देता है। इससे यूजर्स अपने ऑफिस ग्रुप के लिए अलग फोल्डर और घर वालों के लिए अलग फोल्डर बना सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को ऐप की सेटिंग्स में जाना होगा। वहां फोल्डर के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। उसके बाद यूजर्स जितनी चाहें उतनी फोल्डर बना सकते हैं।
5. पास के यूजर को लोकेट करना – टेलीग्राम ऐप यूजर्स को अपने पास के कॉन्टैक्ट को लोकेट करने की सुविधा देता है। इससे यूजर्स टेलीग्राम में अपने पास के किसी मेंबर को तेजी से ऐड कर सकते हैं। इससे मैनुअल तरीके से कॉन्टैक्ट को सेव करने का झंझट खत्म हो जाता है। साथ ही यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल नियरबाय यूजर्स को खोजने और उनका ग्रुप बनाने के लिए भी कर सकते हैं।