नई दिल्ली। बेटे और पिता का रिश्ता कैसा होता है और इस रिश्तें में एक – दूसरे के ऊपर क्या असर होता है ये हमको शाहरुख और आर्य़न को देखकर पता चल गया है। क्योंकि ऐसा कहा जा रहा है कि जब तक आर्यन घर नही आए तब तक शाहरुख ने चैन की नीद नही ली, ना ही खाना खाया अच्छे से ना ही शांती से बैठे, ताजा तस्वीरों से तो शाहरुख (Shahrukh Health) की हालत भी दिख रही है।
Live: ड्रग्स केस में मिली Shahrukh के बेटे Aryan को जमानत
आर्य़न खान ड्रग्स केस पर शाहरुख की हेल्थ-
जाहिर है कि मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में 25 दिन तक जेल में बंद रहने के बाद शाहरुख के लाडले आर्यन खान को कल गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। आज आर्यन खान जेल से बाहर आएगा और इतने दिनों बाद उसे अपने घर मन्नत जाने को मिलेगा। आर्यन को जमानत मिलने के साथ मन्नत में जश्न का माहौल छा गया है। एक तरफ जहां घर के बाहर फैंस ने पटाखे जलाकर खुशियां मनाई तो वहीं शाहरुख (Shahrukh khan)ने आर्यन के वकीलों के साथ तस्वीर खिंचवाकर ऊपरवाले को भी धन्यवाद दिया। तो इस तस्वीर में शाहरुख लंबे समय बाद मुस्कुराते नजर आए।
हालांकि ऐसा साफ साफ दिख रहा है कि एक्टर (Shahrukh Health) की हालत खराब है, शाहरुख थोड़े कमजोर से हो गए है। वहीं आर्यन के वकील मुकुल रहतोगी ने भी एक चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि शाहरुख और गौरी के लिए यह समय बेहद कठिन रहा है। मुकुल रहतोगी ने कहा कि शाहरुख ने अपने सारे प्रोफेशनल काम को छोड़कर पूरी जान सिर्फ आर्यन को बाहर निकालने में लगा दी। और शाहरुख ने काफी समय से अच्छे से खाना नहीं खाया है और सिर्फ कॉफी पर कॉफी पी रहे थे। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि शाहरुख के स्वास्थ्य पर इस घटना का काफी असर पड़ा है।
फिलहाल तो मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख और गौरी खुद जेल जाकर आर्यन को घर ले आएंगे। या फिर पूजा ददलानी और शाहरुख के बॉडीगार्ड भी आर्यन को घर लाने के लिए आज ऑर्थर रोड जेल जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि सिर्फ शाहरुख ही नहीं गौरी खान के स्वास्थ्य पर भी इन सबका बुरा असर पड़ा है। सेशन कोर्ट द्वारा लगातार जमानत याचिका खारिज होने पर गौरी काफी परेशान हो गई थीं। कई लोगों ने बताया कि गौरी अपने दोस्तों से फोन पर बात करते हुए रो रही थीं।
View this post on Instagram
वहीं दूसरी तरफ आर्यन खान की रिहाई पर उनकी बहन सुहाना खान ने एक पोस्ट शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सुहाना खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरों से बना एक कोलाज शेयर किया है, जो उनकी बचपन की तस्वीरों से बना हुआ है। इस कोलाज की सभी तस्वीरें एक ही समय की हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि, सुहाना और आर्यन अपने पापा शाहरुख खान के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान सुहाना और आर्यन कैमरे लिए अजीबो-गरीब एक्सप्रेशन दे रहे हैं। वहीं, शाहरुख खान भी अपने बच्चों के साथ खुश हैं।
Drug case मामले में आज तीसरी बार शुरु होगी Ananya Pandey से पूछताछ
इस तस्वीर के साथ सुहाना खान एक प्यारा सा कैप्शन दिया है, जिसमें उन्होंने जाहिर किया है कि, वह अपने पापा और भाई से बेहद प्यार करती हैं। सुहाना ने तस्वीर के साथ लिखा है,- ‘आई लव यू।’ शाहरुख खान के साथ आर्यन और सुहाना की इस तस्वीर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।तो इस तरह से आर्यन को लेकर शाहरुख और गौरी की हालत हुई, लेकिन अब हर तरफ सब काफी खुश है। बॉलीवुड से लेकर आम इंसान तक आर्य़न की जमानत पर खुशी मना रहे है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।