नई दिल्ली। सोमवार को मणिपुर (Manipur) के उखरुल में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई। इस बात की जानकारी नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी ने दी है। भूकंप उसरुल के 56 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व में सुबह 7 बजकर 48 मिनट पर आया थ। फिलहाल जानमाल को हुए नुकसान की कोई खबर नहीं आई है।
Science News : Global warming में आ सकती है थोड़ी कमी
कुछ दिन पहले भी गुरुवार को भी मणिपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यहां सुबह के समय मोइरंग के पास 3.5 की तीव्रता का भूकंप आया था। इसकी गहराई दक्षिण-दक्षिण पूर्व में 57 किलोमीटर तक थी। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी ने बताया था, ‘रिक्टर स्केल पर 3.5 की तीव्रता का भूकंप सुबह 6 बजे के करीब आया था.’ हालांकि इसमें किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं आई थी।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।