ED Raid on Sanjay Singh: ED की रेड पर बोले केजरीवाल, संजय सिंह के घर कुछ नहीं मिलेगा, ये हार का डर है
Breaking Desk | BTV bharat
मनीष सिसोदिया के बाद अब आम आदमी पार्टी के एक और नेता संजय सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती है। दिल्ली के चर्चित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने आज सुबह आप के सांसद संजय सिंह के परिसरों पर छापे मारे।
मामले के संबंध में कुछ अन्य लोगों के परिसरों पर भी छापे मारे गए
अधिकारियों ने बताया कि मामले के संबंध में कुछ अन्य लोगों के परिसरों पर भी छापे मारे गए। इसपर प्रतिक्रिया देते हुए आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह बीजेपी का डर है। उन्होंने यह भी कहा कि इनलोगों को लग रहा है कि वो हार रहे हैं, इसलिए हारते हुए आदमी की तरह यह लोग आखिरी कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: नेपाल से लेकर भारत तक भूकंप के जोरदार झटके, 6.2 रही तीव्रता, बाजहांग में घर तबाह