Eid Celebration: देश भर में ईद का जश्न, दिल्ली की जामा मस्जिद में उमड़ी नमाजियों की भीड़
Festival Desk| BTV Bharat
भारत के कई हिस्सों में आज ‘ईद-उल-फितर’ का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज दिल्ली की जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में लोग जुटे और नमाज अदा की। ईद की नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर बच्चे भी काफी खुश नजर आए। इस मौके पर भाजपा नेता शाहनवाज़ हुसैन ने कहा, “मैं सभी को ईद की मुबारकबाद देता हूं। सब लोग मिलकर ईद मनाएं। .देश में तरक्की हो, खुशहाली हो और देश आगे बढ़े। वही मौजूद DPAP के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा, “ईद के दिन भारत में लोग खुशियां मनाएं। देश में एकता हो, खुशहाली हो। यही दुआ करते हैं।