बुजुर्ग महिला ने CM Himanta Biswa Sarma से लगाई फरियाद, CM ने समस्या को हल करने का दिया निर्देश
Viral desk | BTV Bharat
असम में कोकराझार की एक बुजुर्ग महिला अपने जमीन विवाद को लेकर सीधे मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के पास पहुंच गईं. सीएम सरमा ने महिला की पूरी बात सुनी और अधिकारियों को उसी वक्त विवाद को निपटाने का आदेश भी दे दिया. सीएम ने महिला के साथ बातचीत का एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है, जिसमें महिला अपनी फरियाद सीधे मुख्यमंत्री से करती दिखाई दे रही हैं.
सीएम सरमा रविवार को कोकराझार के दौरे पर थे
मुख्यमंत्री ने बुजुर्ग महिला को आश्वासन दिया कि उनका काम हो जाएगा. सीएम सरमा रविवार को कोकराझार के दौरे पर थे. सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, “सेवा करने में सक्षम बनाने के लिए भगवान की कृपा! कोकराझार के डीसी और एसपी को बुजुर्ग महिला के सामने आने वाले मुद्दों के समाधान की सलाह दी.”
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि महिला का भूमि विवाद सुलझाया जाए और उसे अपना घर मिल सके. सीएम द्वारा साझा किए गए वीडियो में बुजुर्ग महिला यह भी कहती दिख रही हैं कि उन्हें पेंशन के रूप में हर महीने 250 रुपए मिल रहे थे, जो उन्हें नहीं मिल रहे हैं. इसपर सीएम ने कहा कि उन्हें फरवरी महीने से फिर से पेंशन मिलने लगेंगे. सीएम ने उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें ओरुनोदोई योजना के तहत फरवरी से हर महीने 1250 रुपए दिए जाएंगे. सीएम ने इसके लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिया ताकि ओरुनोदोई योजना के तहत महिला को प्रति महीने पेंशन के रूप में 1250 रुपए मिले.