नई दिल्ली। एली अवराम (Elli AvrRam) एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने टैलेंट, वर्सेटिलिटी और मिलियन डॉलर स्माइल से हमेशा दर्शकों को लुभाया हैं। स्वीडिश एक्ट्रेस को दुनिया भर से प्रशंसकों के लिए जाना जाता है और उनकी फिल्म लाइनअप भी कमाल की हैं।
हाल ही में एली ने अपनी मच अवेटेड फिल्म गुडबाय की शूटिंग रैप अप की। इसमें वो रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और पावेल गुलाटी (Pawel Gulati) के साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) जैसे इंडस्ट्री के दिग्गजों के साथ नजर आएंगी।
Allu Arjun को बेहद पसंद आई फिल्म Major, तारीफ में कही ये बात!
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
ऐसे में उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी और एक खूबसूरत वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन दिया-
View this post on Instagram
अलग होगा किरदार
ऐसा कहा जा रहा है कि एली फिल्म में एक ऐसे किरदार में है जो पूरी तरह से लीक से हटकर होगा और उन्होंने निश्चित रूप से अपनी पिछली परियोजनाओं के साथ बार-बार अपनी वर्सेटिलिटी साबित की है। सो एली को सिल्वर स्क्रीन पर ऐसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ चमकते देखने के लिए हम बेहद एक्साइटेड हैं।