Elvish Yadav Case: मुश्किल में एल्विश यादव, 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल, पुलिस ने लगाए कई आरोप
Breaking Desk | BTV Bharat
बिग बॉस विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उनके खिलाफ चल रहे सांपों के जहर की तस्करी मामले में नोएडा पुलिस ने 1200 पन्नों की चार्जशीट सूरजपुर कोर्ट में दाखिल की है. चार्जशीट में 24 गवाहों के बयान भी अटैच किए गए हैं. साथ मामले में एल्विश सहित कुल 8 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दर्ज की गई है. पुलिस द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट में एल्विश यादव सपेरों के साथ संपर्क बताया गया है. पुलिस ने इसके सबूत भी जुटाए हैं. रेव पार्टी आयोजित करने और सांपों के जहर की सप्लाई के मामले में फंसे एल्विश के खिलाफ नोएडा पुलिस गुरुग्राम और नोएडा सहित देशभर में दर्ज मामलों की जानकारी जुटा रही है.
एल्विश सपेरों के संपर्क में था और सांपों का जहर खरीदने और बेचने में शामिल था
वहीं कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में पुलिस ने बताया है कि एल्विश सपेरों के संपर्क में था साथ ही सांपों का जहर खरीदने और बेचने के धंधे में शामिल था. इसके साथ ही जयपुर लेब से स्नेक वेनम की पुष्टि वाली रिपोर्ट भी चार्जशीट में शामिल की गई है. पुलिस ने एल्विश के खिलाफ इस मामले से जुड़ी वीडियो, कॉल डिटेल्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस को आधार बनाया है. इसके साथ ही एनडीपीएस की धाराओं को भी आधार बताया गया है. वहीं उसके सहयोगियों पर लगे आरोपों की पुष्टि की गई है. साथ ही इसमें मुंबई स्थित डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेंसिक मेडिसिन टॉक्सिकोलॉजी के विशेषज्ञ की सलाह भी शामिल की गई है.