Etawah Fire: लंका दहन से पहले धू-धू कर जला रामलीला का मंच, दर्शकों में मची भगदड़
Breaking Desk | BTV bharat
इटावा:- उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा के भरथना थाना कोतवाली कस्बा में रामलीला पंडाल में लंका दहन से पहले भीषण आग लग गई। रामलीला पंडाल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गया। कलाकार समेत दर्शक इधर उधर भागने लगे।आग लगने की खबर मिलने के बाद मौका पर दमकल की गाड़ियों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग लगने की घटना से किसी के हताहत होने की सूचना नही है। जेनरेटर के तार में शार्ट सर्किट होने से आग लगने की बजह माना जा रहा है।
रामलीला में बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई
जवाहर रोड स्थित मिडिल स्कूल प्रांगण में चल रही रामलीला में बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे पंडाल में लगे पेंटिंग शुदा पर्दे, प्लास्टिक झालर तथा बांस बल्लियां भी जलने से ऊंची-ऊंची लपटें उठ गई।
मेकअप कक्ष को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया
रामलीला मंच पीछे बने कलाकारों के मेकअप कक्ष को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लंका दहन का मंचन शुरू होने से पहले कलाकार आग को देख इधर-उधर भाग गए। दर्शकों ने मंच के आसपास रखी प्लास्टिक की कुर्सियों को हटाना शुरू कर दिया। तब तक सूचना पर दमकल की टीम ने पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।