नई दिल्ली। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर फिर से दिल्ली में तीन दिन के लिए एक बड़ा अभियान शुरु हुआ है। वहनों में हाई सिक्योरिटी फ्लेट को लेकर पिछले कई दिनों से नियम बन गए और तब से इस पर कार्य जारी है। पर अब बड़ी खबर आ रही है कि गुरुवार को इस नियम के तहद कड़ी करवाई की जाएंगी और ये आभियान अगले तीन दिन तक चलेगा। ये आदेश का उल्लंघन करने पर 5500 रुपये का जुर्माना वसूलेंगी।
हाई सिक्सोरिटी फ्लेट को लेकर जो कानून बनाया गया है जिसमें विभाग की ओर से दिसंबर, 2020 में एचएसआरपी और कलर कोडेड स्टीकर के बगैर सड़कों पर दौड़ने वाले वाहनों पर सीमित कार्रवाई की गई थी, लेकिन यह कुछ चुनिंदा इलाकों में ही थी। पर अब खबर आ रही है कि इस कानून के तहद कड़ी कारवाई की जाएंगी।
दिल्ली में अलग- अलग इलाकों में 50 टीमों को तैनात किया गया है कि अगर कोई इस नियम का उल्लखन करता है तो उस पर 5500 रुपये का जुर्माना होगा। ये दो पहियों वालें वाहनों को छोड़कर सभी निजी और दूसरे वाहनों पर भी इस प्लेट का होना आनिवार्य है। आपको बता दे कि अभी तक कई वहनों पर कारवाई हो चुकी है जिसके चलते लोगों में जागरुकता देखने को मिल रही है।
राजधानी दिल्ली में अब तक 5.5 लाख से अधिक वहनों के आवेदन हो चुके है जिसके लिए प्लेट भी तैयार की जा रही है। और 30 लाख से आधिक वहनों पर एचएसआरपी और कलर कोडेड स्टीकर लगाए जाने हैं।