नई दिल्ली: भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रदेशाध्यक्ष ‘गुरनाम सिंह चढ़ूनी’ (Gurnam Singh chaduni) ने वीडियो वायरल कर सरकार को चेतावनी दी है कि अगर किसानों को सड़कों से हटाने की कोशिश की तो इस बार दिवाली प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) के दरवाजे के बाहर मनाई जाएगी।
संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि – सड़कें खाली करवाने की कोशिश की तो सभी किसान दिल्ली के लिए कूच कर सकते हैं। चढूनी ने किसानों से भी कहा कि – वह हर समय तैयार रहें। किसी भी समय सन्देश आ सकता है और रात के समय भी दिल्ली कूच करना पड़ सकता है।
G-20 शिखर सम्मेलन : कन्वेंशन सेंटर में PM Narendra Modi का जोरदार स्वागत
बॉर्डर से ज़बरदस्ती किसानों को हटाया तो देश के दफ्तरों को बना देंगे गल्ला मंडी : Rakesh Tikait
यूपी गेट पर किसान आंदोलन स्थल के पास से सीमेंटेड व लोहे के बैरिकेड व कंटीले तार हटने के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार को चेताया है। टिकैत ने रविवार सुबह ट्वीट कर कहा कि किसानों को अगर बॉर्डर से ज़बरदस्ती हटाने की कोशिश हुई तो देशभर में सरकारी दफ्तरों को गल्ला मंडी बना देंगे।
उन्हें अंदेशा है कि किसी साजिश के तहत बिना मांगे माने किसानों को ज़बरदस्ती हटाया जा सकता है। वहीं, एनएच-9 और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर तीसरे दिन भी एंबुलेंस और चार पहिया छोटे वाहन ही निकल पाए।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ‘धर्मेंद्र मलिक’ ने कहा कि किसान आंदोलन में यथावत स्थिति बनी रहेगी। जब तक सरकार किसानों की मांगों को नहीं मानती है, तब तक देश का अन्नदाता सड़कों पर बैठकर सरकार के निर्णय का इंतजार करेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पिछले कई दिनों से किसानों के खिलाफ साजिश रच रही है।