Farmers Protest: टिकरी बॉर्डर से किसानों ने एक बार फिर भरी हुंकार, अब करेंगे चंडीगढ़ कूच
Breaking Desk | BTV Bharat
देश की राजधानी दिल्ली के टिकरी बॉर्डर से किसानों ने एक बार फिर से हुंकार भरी है. किसानों ने टिकरी बॉर्डर से बड़ा एलान भी किया है. एमएसपी लागू करने और संपूर्ण कर्ज माफी की मांग को लेकर किसान अब चंडीगढ़ कूच करेंगे. किसानों ने हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान चंडीगढ़ कूच करने का एलान किया है. किसानों ने विधानसभा के घेराव की चेतावनी दी है.
26 जनवरी को बड़े स्तर का प्रदर्शन करने का एलान
इतना ही नहीं किसानों का ये भी कहना है कि 24 तारीख को होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में 26 जनवरी के दिन किसान बड़े स्तर का प्रदर्शन करने का एलान भी कर सकता है. दरअसल किसान पंजाब के हुसैनीवाला से शुरू हुई मशाल यात्रा लेकर शनिवार को हरियाणा के बहादुरगढ़ पहुंचे. ट्रैक्टर ट्रॉलियों, गाड़ियों और रेलगाड़ी के जरिए पंजाब और हरियाणा के विभिन्न स्थानों से किसान बहादुरगढ़ पहुंचे. बहादुरगढ़ के पुराने बस स्टैंड से पैदल मार्च निकालकर मशाल यात्रा टिकरी बॉर्डर के उसी स्थान पर पहुंची जहां एक साल पहले किसानों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया था.
करीब 1 घंटे तक दिल्ली रोहतक नेशनल हाईवे जाम रहा
टिकरी बॉर्डर पर किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया था, लेकिन किसानों ने पहले ही यह बता दिया था कि वह इस बार दिल्ली नहीं जा रहे. किसानों की मशाल यात्रा के कारण करीब 1 घंटे तक दिल्ली रोहतक नेशनल हाईवे जाम रहा. किसान सड़क पर ही बैठ गए और आंदोलन की आगे की रणनीति की घोषणा की गई.