Mumbai में बांद्रा वर्ली सी लिंक पर भीषण हादसा, आपस में टकराई पांच गाड़ियां, 5 की मौत
Breaking desk | BTV Bharat
मुंबई के बांद्रा वर्ली सी लिंक पर आज सुबह साढ़े 3 बजे दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक के बाद एक 5 गाड़ियां आपस में टकरा गईं. मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में कुल 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं लगभग 8 घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी लोग बांद्रा से वर्ली की तरफ जा रहे थे. बताया जा रहा है कि पहले दो गाड़ियों का आपस में एक्सीडेंट हुआ.
एंबुलेंस से बाद में तीन और गाड़ियां टकरा गईं
एक्सीडेंट में घायल हुए लोगों के लिए पहुंची एंबुलेंस से बाद में तीन और गाड़ियां टकरा गईं. फिलहाल बांद्रा से वर्ली की तरफ जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है. यह हादसा इतना भयानक था कि पांचों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू किया गया.
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया
इस दौरान पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. सभी घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है. दरअसल मुंबई के बांद्रा वर्ली सी लिंक पर एक गाड़ी का पहले एक्सिडेंट हुआ था. इस हादसे में घायलों को अस्पताल भेजने के लिए एम्बुलेंस को बुलाया गया था. मगर इससे पहले की घायलों को एम्बुलेंस लेकर वहां से जाती, तीन और गाड़ियां एम्बुलेंस और पहले से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से आकर टकरा गई. इस भिड़ंत में सभी गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए.