spot_img
31.1 C
New Delhi
Friday, March 29, 2024

तालिबान और मुसलमान के बारे में फिल्म निर्माता kabir Khan ने बताया सच

नई दिल्ली। जब से तालिबान ने आफगनिस्तान पर कब्जा कर लिया है। तब से नए नए मुद्दे तालिबानीयों के बारें में सामने आ रही है, कभी फिल्मी सितारें इस पर बयान दे रहे है तो कभी राजनेता इसको लेकर अपना अनुभव बता रहे है। ऐसे में हिंदी सिनेमा जगत के फिल्म निर्माता कबीर खान (kabir Khan) ने भी तालिबान और मुसलमानों को लेकर अपना बयान जारी किया है। इसमें कबीर खान ने खुद के अनुभव को साझा करते हुए लोगों की हालत और मुसलमानों के प्रति हो रहे व्यवहार की सच्चाई को बताया है।

Taliban Movies: जानना चाहते हैं अफगानिस्तान और तालिबान की सच्चाई तो देखें ये फिल्में

गौरतलब है कि फिल्म निर्माता कबीर खान (kabir Khan) ने 2006 में जॉन अब्राहम की फिल्म काबुल एक्सप्रेस से अपना करियर शुरू किया था। तब से लेकर अब तक कबीर खान ने बजरंगी भाईजान, एक था टाइगर जैसी हिट फिल्मों का निर्माण किया। हाल ही में कबीर खान ने देश में मुगलों पर हो रही राजनीति पर बयान दिया है। कबीर खान का मानना है कि मुगल असली राष्ट्र-निर्माता थे। हालांकि ये लंबी बहस का विषय है। कुछ ऐसा था मुगल साम्राज्यमुगल साम्राज्य की स्थापना बाबर ने पानीपत की पहली लड़ाई में इब्राहिम लोदी को हराकर की थी। अधिकतर मुगल शासक तुर्क और सुन्नी मुसलमान थे। बाबर का उत्तराधिकारी हुमायूं हुआ। उसके बाद अकबर आया, उसके बाद उसका पुत्र जहांगीर, उसके बाद शाहजहां और अंतिम मुगल शासक औरंगजेब था। औरंगजेब को क्रूर शासक के तौर पर जाना जाता है। उसने राजगद्दी हथियाने के लिए अपने पिता शाहजहां को कैद करा दिया था।

इतिहासकार कहते हैं कि औरंगजेब ने अपने शासनकाल में हिंदुस्तान की जनता पर क्रूरतम अत्याचार किए। कबीर खान ने एक इंटरव्यू में कहा है-, मुझे इस तरह की फिल्में बहुत परेशान करती हैं क्योंकि ये सब ये पॉपुलर सोच को ध्यान में रखकर बनाई जा रही हैं। मेरा मानना है किसी भी चीज को दिखाने का सबका अलग नजरिया हो सकता है लेकिन जब आप मुगलों को गलत दिखाना चाहते हैं तो उसे बताइए कि आखिर वो गलत कैसे थे।अगर आपने इतिहास पढ़ा है तो ये समझना मुश्किल होगा कि आखिर उन्हें विलेन के तौर पर क्यों दिखाया जा रहा है। मुझे लगता है कि वो लोग तो असली राष्ट्र-निर्माता थे और उन्हें हत्यारा किस आधार पर दिखाया जा रहा है। इस पर एक खुली बहस होनी चाहिए।

अफगानिस्तान की स्थिति को देखकर सिंगर अदनान सामी को आया गुस्सा

कबीर खान ने आगे कहा, – अब सबसे आसान तरीका है मुगलों को और मुस्लिम शासकों को बुरा दिखाना। ये सब बहुत परेशान करने वाला है। हालांकि ये मेरे निजी विचार हैं और मैं एक बहुत बड़े समुदाय के लिए नहीं बोल सकता, लेकिन हां मैं फिल्मों में इस तरह की चीजों से परेशान हूं। तो ऐसा कहने के बाद से कबीर खान ने तालिबान को लेकर भी कहा है जो अफगानिस्तान के साथ हो रहा है वो गलत है लेकिन उसके पीछे की वजह जानना भी तो जरुरी है। क्योंकि बिना वजह कुछ भी नहीं होता है। गौरतलब है कि हाल ही में अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान ने पूरी तरह से नियंत्रण कर लिया है। इसके बाद अफगान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और उपराष्ट्रपति देश छोड़ कर भाग गए।

ऐसे में वहां अफरातफरी का माहौल बन गया और आम नागरिक देश छोड़कर जाने को मजबूर हो गए। बहुत से अफगान शरणार्थी तालिबान के खौफ से देश छोड़कर भाग रहे है।ऐसे में अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्ज़ा होने के बाद काबुल से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वो दिल दहलाने देने वाली हैं। ऐसे में बॉलीवुड की कुछ महिला कलाकारों ने अफगानिस्तान में हो गतिविधियों को देखते हुए अपनी बात रखी है। साथ में अफगानिस्तान की महिलाओं के लिए चिंता जताई है। वहीं सेलेब्स ने अपनी बात रख कर लोगों को यहां की हालात से रुबरु कराया है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।

Priya Tomar
Priya Tomar
I am Priya Tomar working as Sub Editor. I have more than 2 years of experience in Content Writing, Reporting, Editing and Photography .

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,034,022
Confirmed Cases
Updated on March 29, 2024 7:09 PM
533,543
Total deaths
Updated on March 29, 2024 7:09 PM
44,500,479
Total active cases
Updated on March 29, 2024 7:09 PM
0
Total recovered
Updated on March 29, 2024 7:09 PM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles