spot_img
33.1 C
New Delhi
Thursday, March 28, 2024

वित्त मंत्री का विपक्ष पर जोरदार हमला, कहा-मुद्रा योजना किसी ‘दामाद’ के लिए नहीं

नई दिल्ली। आज लोकसभा (Lok Sabha) में बजट सत्र (Budget session) के पहले चरण का आखिरी दिन है। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कांग्रेस पार्टी (Congress party) पर जमकर हमला बोलीं। उन्होंने संसद में बजट पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहीं हमारी क्रोनी आम जनता है, हमारी क्रोनी वो जनता है जिन्हें पीएम मोदी पर विश्वास है। हम किसी दामाद के लिए काम नहीं करते हैं।

उन्होंने राहुल गांधी (Rahul gandhi) द्वारा सरकार पर लगाए गए हम दो हमारे दो के आरोपों का जवाब देते हुए कहीं हम दो हमारे दो का मतलब है कि हमलोग दो लोग पार्टी की चिंता कर रहे हैं, जबकि दो और लोग हैं जिनकी हमें चिंता करनी है। जो बेटी और दामाद है, लेकिन हम ऐसा नहीं करते हैं।

लोकसभा में वित्त मंत्री की कहीं मुख्य बातें

  • हम दो हमारे दो का मतलब है कि हमलोग दो लोग पार्टी की चिंता कर रहे हैं, जबकि दो और लोग हैं जिनकी हमें चिंता करनी है। जो बेटी और दामाद है, लेकिन हम ऐसा नहीं करते हैं: वित्त मंत्री
  • तीनों कृषि कानून आने के बाद APMC देश भर में कहीं भी बंद हुआ है क्या? कहीं भी बंद नहीं हुआ। मैं पूछ रही हूं कि यह साबित करें कि कहीं भी अगर एक भी APMC मंडी बंद हुई हो। हम APMC का ढांचा बढ़ाने के लिए राज्यों को फंड भी दे रहे हैं: वित्त मंत्री
  • उम्मीद थी की हमारे तीन कानूनों में से कम से कम एक बिंदु निकालकर वे बोलें कि इसकी वजह से किसानों को नुकसान होगा मगर यह भी नहीं हुआ। कांग्रेस बोल सकती थी कि हम दो हमारे दो में दामाद को आदेश देकर आए हैं कि जमीन वापस करो लेकिन वह भी नहीं किया: वित्त मंत्री
  • कांग्रेस ने राजस्थान, मंध्य प्रदेश और छतीसगढ़ में कर्ज माफी नहीं किया। उम्मीद थी कि कांग्रेस ने इस पर बयान देगी लेकिन नहीं दिया। उम्मीद थी कि कांग्रेस पराली के विषय पर पंजाब में कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों को कुछ राहत दिलाएगी मगर ये भी नहीं किया: वित्त मंत्री
  • कांग्रेस क्यों पहले कृषि कानूनों का समर्थन करती थी और अब बदल गई। किसानों को इतना ज्ञान देने वाली कांग्रेस बहुत से राज्यों में चुनाव जीतने के लिए कहती थी कि हम कृषि लोन देंगे लेकिन मध्य प्रदेश में यह लागू नहीं हुआ। कांग्रेस ने वोट लिया और किसानों को गुमराह किया: वित्त मंत्री
  • 2013-14 में राजस्व के तहत 1,16,931 करोड़ रुपये , पूंजी के तहत 86,741 करोड़ और 44,500 करोड़ रुपये पेंशन के तहत आवंटित किए गए थे। अब राजस्व के तहत 2,09,319 करोड़, पूंजी के तहत 1,13,734 करोड़ और पेंशन के तहत 1,33,825 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं: वित्त मंत्री
  • सवाल था कि आपने खेती के बजट को 10 हजार करोड़ क्यों कम किया? आपको किसानों की चिंता नहीं है? इसे ठीक से नहीं समझा गया क्योंकि पीएम किसान सम्मान योजना के शुरू होने से लेकर 10.75 करोड़ किसानों के बैंक खातो में 1.15 लाख करोड़ ट्रांसफर किया गया: वित्त मंत्री
  • बैंकों से MSME सेक्टर को बिना किसी अतिरिक्त गारंटी के लोन देने के लिए कहा गया है : वित्त मंत्री
  • यूपीए सरकार ने खेती के बजट को 10 हजार करोड़ रूपये क्यों कम किया ? मनरेगा को ठीक से लागू करने में नाकाम रही कांग्रेस पार्टी : वित्त मंत्री
  • हमारी सरकार में पीएम सड़क योजना के तहत 2 लाख 11 हजार किलोमीटर से ज्यादा ग्राम सड़क बनी है : वित्त मंत्री
  • हम देश की जनता के लिए काम करते है, हम आम आदमी को आवास देते हैं. अब तक 11 करोड़ से ज्यादा शौचालय बने हैं आम आदमी के घरों में बिजली पहुँची है : वित्त मंत्री
  • हमने एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए कई ठोस योजनाओं को लागू किया : वित्त मंत्री
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मानक के अनुसार देश में पेयजल और सैनिटाइजेशन की दिशा में तेजी से काम हुआ है: वित्त मंत्री
  • पश्चिम बंगाल के 69 लाख किसान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कारण ‘पीएम किसान निधि योजना’ से वंचित रहे: वित्त मंत्री
  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू होने के बाद से अब तक 1 लाख 15 हजार करोड़ रुपये किसानों को दिए जा चुके हैं: वित्त मंत्री
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि दुनिया के कई देशों में जहां कोरोना फिर से अपना प्रकोप दिखा रहा है वहीं भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम कोरोना को मात देने में सक्षम हुए हैं
Priya Tomar
Priya Tomar
I am Priya Tomar working as Sub Editor. I have more than 2 years of experience in Content Writing, Reporting, Editing and Photography .

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,034,022
Confirmed Cases
Updated on March 28, 2024 6:53 PM
533,543
Total deaths
Updated on March 28, 2024 6:53 PM
44,500,479
Total active cases
Updated on March 28, 2024 6:53 PM
0
Total recovered
Updated on March 28, 2024 6:53 PM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles