नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शनिवार सुबह एक बड़ा रेल हादसे होने से टल गया. शनिवार सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लखनऊ के लिए रवाना हुई शताब्दी एक्सप्रेस के पार्सल कार में अचानक आग लग गई. लखनऊ शताब्दी में लगी यह कोई मामूली आग नहीं थी. डिब्बे में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. हादसे के बाद ट्रेन को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया. ट्रेन में लगी आग की सूचना पाकर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल और गाजियाबाद पुलिस के कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इसके अलावा दमकल विभाग को भी जानकारी दी गई.
About 7 am today, generator & luggage compartment of Shatabdi Express caught fire. It was immediately separated from the train. 4 fire tenders doused fire after breaking the window. No casuality, reason unknown on what caused fire, probe underway: Chief Fire Officer Sushil Kumar pic.twitter.com/UWuddlz7UC
— ANI UP (@ANINewsUP) March 20, 2021
सूचना के बाद दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने में जुट गईं. सिटी फायर ऑफिसर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस के पार्सल डिब्बे के पिछले हिस्से में जनरेटर टिन शेड में आग लगी थी. यह पूरी तरह से बंद था, जिसे तोड़कर आग बुझाने की कोशिश की गई थी. हालांकि, आग पर काबू पा लिया गया है. आग में झुलसे डिब्बे को ट्रेन से अलग कर दिया गया है.
Fire breaks out at the generator car of Shatabdi Express at Ghaziabad railway station. More details awaited. pic.twitter.com/qjgCuSWdMF
— ANI UP (@ANINewsUP) March 20, 2021
आग पर काबू पाए जाने के बाद भी ट्रेन काफी देर तक गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर ही रुकी रही. रेलवे के कई बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और घटना का जायजा ले रहे हैं. अभी आ रही ताजा जानकारी के मुताबिक कई घंटों की देरी के बाद ट्रेन को गाजियाबाद से लखनऊ के लिए रवाना कर दिया गया है.