Delhi Income Tax CR Building Fire: दिल्ली में इनकम टैक्स की बिल्डिंग में लगी आग, 10 दमकल की गाड़ियों ने किया काबू
Breaking Desk | BTV Bharat
दिल्ली के इनकम टैक्स के दफ्तर में आग लग गई. दोपहर 2 बजकर 24 मिनट पर फायर की मिली सूचना. घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची. फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया. दिल्ली फायर ब्रिगेड सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि आज आईटीओ इलाके में इनकम टैक्स सीआर बिल्डिंग के अंदर आग लग गई. सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां भेजी गई
जानकारी के मुताबिक आग पुराने पुलिस मुख्यालय के सामने स्थित इमारत में लगी है. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें इनकम टैक्स सीआर बिल्डिंग में आग लगने के संबंध में एक कॉल मिली. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां भेजी गई. दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों ने कहा, हमने आगे की जांच और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस को भी मामले की जानकारी दी है.
ये भी पढे: केन्या बाढ़ पीड़ितों के लिए भारत ने भेजी मदद, 40 टन राहत सामग्री लेकर C-17 ग्लोबमास्टर ने भरी उड़ान