Fire In Raipur Electric Office: रायपुर का बिजली दफ्तर भीषण आग की चपेट में, 1500 ट्रांसफॉर्मर जलकर खाक
Breaking Desk | BTV bharat
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज एक बड़ा हादसा हो गया. रायपुर के बिजली विभाग के सब-डिविजन ऑफिस में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि कई किलोमीटर दूर तक धुएं के गुबार दिख रहे थे. उधर, धमाकों के साथ लगी आग के बाद आसपास के लोग जान बचाकर बदहवास भागते दिखे. आनन-फानन में घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई.
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं
इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं. जानकारी के मुताबिक इस सब-डिविजन में 6000 ट्रांसफॉर्मर रखे हुए हैं, जिनमें से 1500 जलकर खाक हो गए हैं. हालांकि ट्रांसफॉर्मर में तेल बैरल में लगातार हो रहे ब्लास्ट से आसपास मौजूद लोग घबरा गए और जान बचाने को दूर भागने लगे. उधर स्थिति को देखते हुए पुलिस ने सब-डिविजन ऑफिस के आसपास वाली सड़कों को बंद करा दिया. इस बीच कांग्रेस ने इस पूरे मामले की जांच कराए जाने की मांग की है.