नई दिल्ली। महाराष्ट्र के नंदूरबार (Nandurbar) स्टेशन के पास गांधीधाम पुरी एक्सप्रेस (Gandhidham Puri Express) ट्रेन में आग लग गई। मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग को बुझाने में लग गई। रेल मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है और सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। फिलहाल आग का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
महाराष्ट्र के 12 BJP विधायकों को राहत, Supreme Court ने निलंबन को बताया असंवैधानिक
घटना की वजह से यात्रियों में दहशत
बता दें कि, ट्रेन स्टेशन पर पहुंचने वाली थी, उससे थोड़ी दूर पहले ही ट्रेन (Gandhidham Puri Express) में आग आग लगी। पैंट्री कार को बाकी कोच से अलग कर दिया गया है। इस घटना की वजह से यात्रियों में दहशत है।
आग लगने की वजह से यात्री अपनी सुरक्षा के लिए दौड़भाग करने लगे। तेजी से भड़कती हुई आग और धुएं की वजह से यात्रियों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। स्टेशन पास होने की वजह से ट्रेन की स्पीड कम थी। इस वजह से मोटरमैन ने गाड़ी तुरंत रोक दी।
सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया
इस बीच दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं। दमकल की चार गाड़ियां पहुंची थी। इस आग से अब तक किसी भी हानि की कोई सूचना नहीं है। लेकिन आग लगने की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है। स्टेशन के पास ही ट्रेन (Gandhidham Puri Express) पहुंची थी कि ट्रेन में आग लगी। प्राप्त जानकारियों के मुताबिक पेंट्री कार और एक एसी बॉगी में यह आग लगी।
किसी के हताहत होने की भी कोई खबर नहीं
रेल मंत्रालय की ओर से बताया गया कि, सभी यात्री सुरक्षित है। किसी के हताहत होने की भी कोई खबर नहीं है। वेस्टर्न रेलवे द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक ट्रेन में कुल 22 कोच हैं। जहां से आग की शुरुआत हुई वो पैंट्री कार कोच नंबर 13 पर थी।