नागपुरः केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि एक बार उन्हें एक दोस्त ने कांग्रेस जॉइन करने की सलाह दी थी। दोस्त ने उन्हें कहा था कि तुम अच्छे राजनेता हो, तुम्हारा भविष्य अच्छा है, पर तुम्हारी पार्टी गलत है, तुम कांग्रेस जॉइन कर लो। इस पर गडकरी ने उन्हें जवाब दिया कि मैं कुएं में कूद जाऊंगा, पर कांग्रेस जॉइन नहीं करूंगा। मुझे कांग्रेस की विचारधारा पसंद नहीं है। एक कार्यक्रम के दौरान दिया गया गडकरी का ये बयान अब वायरल हो रहा है। गडकरी को लेकर इन दिनों राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं भी चल रही हैं।
गडकरी ने रिचर्ड निक्सन के कथन का हवाला देते हुए कहा कि जब कोई व्यक्ति पराजित होता है तो खत्म नहीं होता लेकिन जब वह हार मान लेता है तो खत्म हो जाता है।
गडकरी उद्यमियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि जो कोई भी व्यवसाय, सामाजिक कार्य या राजनीति में है, उसके लिए मानवीय संबंध सबसे बड़ी ताकत है। हाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संसदीय बोर्ड से हटाए जाने को लेकर चर्चा में रहे गडकरी ने कहा, ‘‘इसलिए, किसी को भी ‘इस्तेमाल करो फेको’ की दौर में नहीं शामिल होना चाहिए।
ये भी पढ़े: गुलाम नबी आजाद की नई पार्टी की की होगी 14 दिनों में घोषणा