नईदिल्ली। आज 26 जनवरी है, यानी की गणतंत्र दिवस है। ऐसे मे हर कोई अपने अपने हिसाब से आज का दिन मना रहे है। तो बॉलीवुड सेलेब्स कैसे पीछे रह सकते है। इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारें सभी देशवासियों को गणत्रंत दिवस के मौके पर सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहे हैं। इनमें मेगास्टार अमिताभ बच्चन से लेकर मनोज बाजपेयी तक का नाम शामिल है। आइए जानते हैं किसने किस स्टाइल में अपने फैंस को विश किया है।
महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर देर रात अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने एक सफेद टी-शर्ट पहनी है और उनकी दाढ़ी हमारे देश के तिरंगे जैसी रंगी हुई है। इसे शेयर करते हुए वह लिखते हैं, “गणतंत्र दिवस की अनेक शुभकामनाएं।” तस्वीर शेयर होते ही उसपर लाइक्स और कमेंट्स आने शुरू हो गए, इन कमेंट्स में कॉमेडियन कपिल शर्मा का हंसी वाला रिएक्शन भी है। इसके बाद बिग बी ने एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर भी शेयर की है, उसमें भी वह फैंस को रिपब्लिक डे विश करते नजर आ रहे हैं।
26 जनवरी के मौके पर बॉलीवुड एक्टर Tiger Shroff ने ऐसे दी बधाई
बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रणौत ने भी देशवासियों को अपनी ओर से बधाइयां दी है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर तीन मिनट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नेता जी सुभाष चंद्र बोस परेड करते देखे जा सकते हैं। कंगना अपनी देशभक्ति की भावनाओं के चलते आए दिन सुर्खियां बटोरती रहती हैं।
अपने हर रोल को निभाने के साथ ही उसमें अपनी एक अलग छाप छोड़ने वाले अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भी अपने ट्विटर पर देश की जनता को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा, “हैप्पी रिपब्लिक डे।” तापसी पन्नू ने भी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लिखा- भारत की जनता को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
Padma Awards 2022: 73वें गणतंत्र दिवस पर इन सितारों को मिलेगा सम्मान
साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने भी अपने फैंस को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा, “स्वतंत्रता के 75 साल, देश के महान शहीदों ने इसके लिए त्याग-बलिदान किया और देश के लिए लड़े। हैप्पी रिपब्लिक डे इंडिया।”अनुपम खेर लिखते हैं, लहू देकर तिरंगे की बुलंदी को संवारा है, फ़रिश्ते तुम वतन के हो तुम्हें सजदा हमारा है.. हम सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें